ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में मानव तस्करी का खुलासा हुआ है। बदनापुरा में फिर से लड़कियों का खरीद फरोख्त का धंधा करने वालों को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि 13 साल की नाबालिग बच्ची को मुंबई बेचने जा रहे दो युवक पकड़े गये हैं। मामले में दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
मामला पुरानी छावनी थाना क्षेत्र का है, जहां भोला और मनीष धनावत नाम के युवकों को पकड़ा गया है। आरोपी गरीब मजदूर परिवार से दो साल पहले बच्ची को लेकर आये थे। आरोपियों ने मजदूर को बच्ची पालने का आश्वासन दिया था। पूछताछ में सामने आया है कि दोनों पकड़े गए युवकों का मुंबई और नागपुर के रेड लाइट एरिया के लोगों से संपर्क है।
बता दें बदनापुरा में पहले भी इस तरह के मामले पुलिस पकड़ चुकी है। इस धंधे में लिप्त लोग मजदूर गरीब परिवार की बच्चियों को टारगेट बनाते थे। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।