BHOPAL के करोड़पति कारोबारी आदित्य त्रिपाठी और हैदराबाद की श्रीनिवास राजू मंटेना गिरफ्तार: MP ई-टेंडर घोटाला

भोपाल।
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े 3000 करोड रुपए के ई टेंडर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने AMI INFRA BHOPAL के आदित्य त्रिपाठी और Mantena Group हैदराबाद के श्रीनिवास राजू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। कोर्ट ने दोनों को 3 फरवरी तक के लिए जेल भेज दिया है।

ईडी के मुताबिक, इस मामले में हैदराबाद की कई इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों समेत अन्य ने कथित तौर पर कुछ वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड की आइटी सेवा सेवा प्रदाता से मिलीभगत कर ई-टेंडर में हेराफेरी कर अवैध तरीके से भारी-भरकम कांट्रैक्ट हासिल कर लिए।

अप्रैल 2019 में राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने द्वारा दर्ज एफआइआर में इस कथित घोटाले में मैक्स मंटेना, माइक्रो जेवी हैदराबाद, जीवीपीआर इंजीनियर्स लिमिटेड हैदराबाद आदि को मुख्य लाभार्थी बताया गया है। इसी मामले में मनी लांड्रिंग केस दर्ज किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!