छिंदवाड़ा में SDM का मुंह काला करने वालों को अग्रिम जमानत मिलेगी या नहीं, फैसला सुरक्षित - MP NEWS

जबलपुर
। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा अंतर्गत अनु विभाग चौरहे में एसडीएम सीपी पटेल का मुंह काला करने वाले कांग्रेस नेताओं को अग्रिम जमानत मिलेगी या नहीं, हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी की ओर से अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई थी।

मंगलवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव व जस्टिस सुजय पॉल की युगलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से अपना जवाब प्रस्तुत किया गया, जिसे रिकार्ड पर ले लिया गया। पूर्व विधायक गंभीर सिंह की ओर से अधिवक्ता वरुण तनखा, आपत्तिकर्ता एसडीएम सीपी पटेल की ओर से अधिवक्ता राजेश चन्द व राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव के साथ शासकीय अधिवक्ता प्रकाश गुप्ता ने पक्ष रखा।

प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने आए थे एसडीएम सीपी पटेल, तभी मुंह काला कर दिया

अभियोजन के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के चौरई कस्बे में 18 सितम्बर को कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह, युवक कांग्रेस नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर पद यात्रा निकाल रहे थे। यात्रा के अंतिम चरण में सभी चौरई अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय जा पहुंचे और घेराव कर दिया। एसडीएम पटेल बाहर आकर प्रदर्शनकारियों से बात कर रहे थे, तभी एक नेता ने अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) सीपी पटेल के चेहरे पर कालिख पोत दी। तहसीलदार के आने के बाद शांति स्थापित हुई। 

एसडीएम का मुंह काला करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ किन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है

पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसी मामले में पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी के खिलाफ भादवि 147, 148,188 269, 270, 307, 353, 355, 332 व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। वर्तमान व पूर्व सांसदों, विधायकों की भोपाल स्थित विशेष अदालत ने छह अक्टूबर को पूर्व विधायक गंभीर सिंह को अग्रिम जमानत देने से इन्‍कार कर दिया। इस पर गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट के समक्ष यह अग्रिम जमानत की अर्जी 14 अक्टूबर को पेश की गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!