प्रेरक संघ ने कृषि मंत्री पटेल से की मुलाक़ात, लगाई बहाली की गुहार - MP NEWS

Bhopal Samachar
नीमच
। आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ, मप्र के तत्वधान में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल में प्रदेश स्तरीय बैठक रखी गई। बैठक में प्रदेश स्तर पर साक्षरता प्रेरक बहाली सम्मेलन पर योजना बनाई गई। इसके उपरांत प्रदेश टीम ने कृषि मंत्री के  बंगले पर पहुँचकर माननीय कमल जी पटेल से मुलाकत की गई। 

राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू जाट सिरोही ने बताया ने मंत्री जी को अवगत करवाया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर एक महिला/पुरुष संविदा प्रेरक पद पर सत्र 2012-13 से प्रदेश के 42 जिला में लगभग 24 हजार प्रेरको को रखा गया था। सरकार द्वारा निरक्षरों को साक्षर करने की साक्षर भारत मिशन योजना अंतर्गत प्रेरक द्वारा अन्य योजनाओं में भी कार्य करवाया गया। प्रेरको द्वारा 6 वर्ष सेवा देने के उपरांत उन्हें 31 मार्च 2018 को  योजना बन्द हो गई कहकर निष्काषित कर दिया।

प्रेरको द्वारा अपनी 6 वर्ष की सेवा में प्रदेश सरकार का मान बढ़ाते हुये 3 - 3 बार साक्षरता अवार्ड दिलाकर  अपने कार्य को दर्शाया गया है।मंत्री जी से आग्रह है प्रदेश में ग्राम स्तर पर बन्द पड़े महात्मा गांधी ग्रामीण पुस्तकालय को पुनः स्थापित करते हुये। प्रदेश के 24 हजार प्रेरको की सेवा बहाल करे।व पंचायत स्तर पर निकलने वाली भर्तियों में प्रेरको को प्राथमिकता प्रदान की जाए ताकि हमने जो सेवा दी उसका लाभ हम प्रेरको को मिल सके। मंत्री जी द्वारा कहा गया की में सीएम के नाम अनुशंसा लेटर लिखता हूं। 

इसके बाद सीएम से मिलकर आपके विषय मे चर्चा करूँगा अगर ग्रामीण स्तर पर पुस्तकालय खोले जा जाए तो उसमे प्रेरको को लिया जाये। संघ के कोषाध्यक्ष   कैलाश वर्मा ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया हम प्रेरको की सेवा बाहली जल्द जल्द से की जाए। मंत्री जी से मुलाकात में प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत, प्रदेश महासचिव रंजीतसिंह राठौड़, प्रदेश प्रवक्ता संतोष त्रिपाठी, प्रदेश संगठन मंत्री कु.भावना शाक्यवार आदि उपस्थित थे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!