ग्वालियर व्यापार मेला लगेगा, उद्योग मंत्री ने संभावित तारीख बताई - MP NEWS

भोपाल
। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि मध्यप्रदेश का प्रसिद्ध ग्वालियर व्यापार मेला 15 जनवरी के आसपास आयोजित किया जाएगा। मंत्री श्री सखलेचा से मंत्रालय वल्लभ भवन में मंगलवार को कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के साथ ग्वालियर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भेंटकर मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी भी दी।

इस अवसर पर श्री सखलेचा ने कहा कि ग्वालियर में मेलों की समृद्ध परम्परा को देखते हुए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की अवधारणा पर केंद्रित 4 मेले और लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नवरात्र (दशहरा) से दीवाली तक मेला लगाए जाएंगे। इसके अलावा कुछ और मिलो का भी आयोजन किया जाएगा। 

औद्योगिक मेला, मध्यप्रदेश की कला को दुनिया भर तक प्रसिद्धि दिलाने के लिए आर्ट मेला तथा महिला स्वसहायता समूहों और महिला उद्यमियों के उत्पादों को पहचान और बाजार उपलब्ध कराने के लिए मेला आयोजित किये जाने की योजना है। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने मंत्री श्री सखलेचा का आभार व्यक्त किया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!