पीएम मोदी ने कमलनाथ सरकार गिराई थी: कैलाश विजयवर्गीय का खुलासा - Kailash Vijayvargiya, INDORE NEWS

इंदौर
। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों के लिए किसानों का समर्थन जुटाने इंदौर में आयोजित किए गए किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने में सबसे बड़ी भूमिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की थी। 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिराने में अहम भूमिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की थी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का इसमें कोई रोल नहीं था। 

बाद में जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो विजयवर्गीय ने कहा कि वहां मौजूद लोगों को पता है कि यह विशुद्ध रूप से मजाक था। यह बात मैंने हल्के-फुल्के मजकिया लहजे में ही कही थी, लेकिन उनके इस कथित मजाक को लोगों ने गंभीरता से लिया है। सोशल मीडिया पर कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो वायरल हो रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!