GWALIOR में SHIVPURI की एम्बुलेंस ने किसान को टक्कर मारी, मौत - MP NEWS

ग्वालियर
। रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आ रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार एम्बुलेंस के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के जीवाजी क्लब के सामने की है। हादसे का शिकार पीडि़त को उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर घायल ने दम तोड़ दिया। 

भितरवार निवासी रामसेवक पाठक पेशे से किसान है और दो दिन पहले अपने रिश्तेदार के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए बेटे अमित तथा छोटे बेटे अतुल के साथ आए थे। बस स्टेंड पर उतरने के बाद वह पैदल-पैदल जा रहे थे। अभी वे जीवाजी क्लब मोड़ पर पहुंचे, तभी तेज रफ्तार एम्बुलेंस क्रमांक एमपी 33 डीए 0158 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए रामसेवक को टक्कर मार दी। 

टक्कर लगने से रामसेवक घायल हो गया और आरोपी चालक वहां से भाग निकला। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बुजर्ग की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });