CLC-5 भोपाल में दस्तावेज जमा कराने की लास्ट डेट बढ़ाई - BHOPAL NEWS

भोपाल
। ऑनलाईन ई-प्रवेश समय सारणी सत्र 2020-21 सीएलसी पंचम चरण के परिप्रेक्ष्य में टीसी, माईग्रेशन एवं अन्य दस्तावेजों का सत्यापन कराकर दस्तावेज महाविद्यालयों में जमा करने की तिथि में वृद्धि करते हुए 24 नवम्बर से 12 दिसम्बर निर्धारित की गई है। इस आशय की जानकारी अग्रणी महाविद्यालय, भोपाल के प्राचार्य ने सभी शासकीय अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं निजी अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को पत्र के माध्यम से दी है।

एनएसपी पोर्टल पर आवेदन के रजिस्ट्रेशन एवं वेरीफिकेशन की तिथि बढ़ी

भोपाल। राष्ट्रीय मींस कम मेरिट योजना के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर नवीन एवं नवीनीकरण के आवेदनों के रजिस्ट्रेशन एवं वेरीफिकेशन की (एनएसपी) तिथि कोविड-19 को देखते हुए बढ़ा दी गई है।

इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने अवगत कराया है कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर, स्कूल स्तर पर वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तथा जिला स्तर पर वेरीफिकेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 रहेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!