उत्तर प्रदेश के मजदूरों से भरी बस पलटी, 70 घायल, महिला की मौत - MP NEWS

इंदौर।
मध्यप्रदेश के झाबुआ क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के बनारस से गुजरात के सूरत जा रही मजदूरों से भरी बस पलट गई। यह एक्सीडेंट बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात माछलिया घाट पर हुआ। बस पर से ड्राइवर का नियंत्रण छूट गया और बस पलट गई। बताया गया है कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था और 36 सीटर बस में 90 मजदूरों को भरकर ले जाया जा रहा था।

ड्राइवर सारे रास्ते शराब पीता आ रहा था

बस में सवार कुछ लोगों का आरोप है कि ड्राइवर और उसका साथ पूरे रास्ते शराब पीते हुए आए। हर ढाबे पर उन्होंने शराब पी और इससे वे बस संभाल नहीं पाए। इस वजह से उन्हें पुलिया भी नहीं दिखी और उन्होंने बस पलटा दी।

36 सीटर बस में 90 मजदूर भरे हुए थे

हादसे को लेकर लोगों का कहना है कि यूपी से बड़ी संख्या में लोग रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं। इस समय परिवहन के साधन कम हैं, इसलिए बस मालिक उनकी मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। लोगों ने बताया कि बस में जगह थी 36 लोगों की, जबकि थे 90 लोग। बताया जाता है कि माछलिया घाट पर अक्सर हादसे होते हैं। यहां घंटों लंबा जाम लगा रहता है। दरअसल ये घाट अधूरा है और इस पर बनी पुलिया जर्जर हो चुकी है। कई बार शिकायत के बाद भी नेशनल हाई वे ऑथोरिटी पुलिया निर्माण नहीं कर पा रही।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !