पीएम मोदी के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को सफलता के टिप्स, यहां पढ़िए - Success tips for engineering students by PM Modi in Hindi

0
IIT दिल्ली के 51वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि जमाना किस तरह से बदलने वाला है और इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को सफलता के लिए किस तरह की तैयारी करना चाहिए। पिछले कुछ समय से पीएम मोदी लोकल फॉर वोकल को प्रमोट कर रहे हैं। 

✔ ग्लोबलाइजेशन महत्वपूर्ण है लेकिन इसके साथ-साथ Self-Reliance भी उतना ही जरूरी है।
✔ कोरोना के बाद की दुनिया एकदम बदल जाने वाली है। 
✔ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत अपने युवाओं को ease of doing business देने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि ये युवा अपने नई खोजों से करोड़ों देशवासियों  के जीवन में परिवर्तन ला सकें. 
✔ देश आपको Ease of doing business देगा बस आप देशवासियों के इज ऑफ लिविंग पर काम कीजिए।
✔ नए इनोवेशन लेकर आएं, देश में स्टार्टअप के लिए अपार संभावनाएं हैं। 
✔ पहली बार एग्रीकल्चर सेक्टर में इनोवेशन और नए स्टार्टअपस के लिए इतनी संभावनाएं बनी हैं।
✔ पहली बार स्पेस सेक्टर में प्राइवेट इनवेस्टमेंट के रास्ते खुले हैं। 

✔ आज देश हर क्षेत्र की अधिकतम संभावनाओं को हासिल करने के लिए नए तौर-तरीकों से काम कर रहा है। 
✔ आप जब यहां से जाएंगे, नई जगह पर काम करेंगे तो आपको भी एक नए मंत्र को लेकर काम करना होगा।
✔ टेक्नॉलॉजी की जरूरत और इसके प्रति भारतीयों में आस्था, यही आपके भविष्य को रोशनी दिखाती है। 
✔ आपके इनोवेशन ऐसे होने चाहिए जिससे कि व्यापक स्तर पर लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आए।
✔ आज देश हर क्षेत्र की अधिकतम संभावनाओं को हासिल करने के लिए नए तौर-तरीकों से काम कर रहा है।
✔ आप सभी अपने आप में बदलाव लाने की काबिलियत रखते हैं, क्योंकि आपने मात्र 17 से 18 साल की आयु में ✔ सबसे कठिन परीक्षा पास की है तब यहां आए हैं। 

✔ आप जब यहां से जाएंगे, नई जगह पर काम करेंगे तो आपको भी एक नए मंत्र को लेकर काम करना होगा। 
✔ ये मंत्र है कि आपकी नजरें क्वालिटी पर रहे, आप इससे कभी समझौता न करें, आपके आविष्कार से बड़े स्तर ✔ पर लोगों को फायदा हो, और आपका प्रोडक्ट ऐसा हो कि बाजार से लंबा रिश्ता कायम कर सके।
✔ बदलाव को खुले दिल से स्वीकार करें और उसके प्रति अनुकूलता दिखाएं। 
✔ जीवन में अनिश्चितता को स्वीकार करें और आगे बढ़ते रहे।
✔ किसी भी हालत में अपनी पहचान हीं छोड़नी चाहिए। 

✔ जिंदगी के किसी मोड़ में भी आपको अपनी पहचान नहीं छोड़नी चाहिए। 
✔ कभी भी आप लाइट वर्जन न बनें, हमेशा ऑरिजिनल वर्जन रहिए।
✔ एक टीम में फिट होने से कभी भी संकोच नहीं करिए, क्योंकि व्यक्तिगत प्रयासों की एक सीमा होती है। 
✔ पीएम ने कहा कि पूरे देश में आपके लिए अपार संभावनाएं हैं, अपार चुनौतियां हैं जिसके समाधान आप दे सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!