MROENA पुलिस ने किन्नर की कब्र खोदकर शव निकाला, पोस्टमार्टम कराएंगे, हत्या का पता लगाएंगे - MP NEWS

मुरैना
। यह तो सभी जानते हैं कि किन्नर का अंतिम संस्कार बड़े ही गोपनीय तरीके से किया जाता है लेकिन मुरैना में एक किन्नर की मौत विवादित हो गई है। उसे दफनाए जाने के 40 दिन बाद पुलिस ने उसकी कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्वालियर में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। ताकि पता चल सके कि किन्नर की मृत्यु का कारण क्या था। 

परंपरा है कि किन्नर की मृत्यु पर खुशियां मनाई जाती है और फिर उसे कभी याद नहीं किया जाता परंतु 30 वर्षीय किन्नर काजल की मौत पर खुशियां नहीं मनाई जा रही बल्कि विवाद खड़ा हो गया है। किन्नरों की मुखिया नेहा ने काजल की मौत को हत्या बताया है और इसके लिए काजल की शागिर्द राबिया को आरोपित किया है। 

पुलिस ने शिकायत के आधार पर कब्रिस्तान पहुंचकर कब्र से काजल का शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए ग्वालियर भेज दिया। किन्नर काजल कैंसर से पीड़ित था लेकिन कहा जा रहा है कि उसकी मृत्यु का कारण कैंसर नहीं है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!