MP BOARD नया सिलेबस जारी, 10th-12th EXAM NEW SYLLABUS 2020-21 के लिए

Bhopal Samachar
0
भोपाल
। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ने शिक्षा सत्र 2020-21 बोर्ड परीक्षा के लिए हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के सिलेबस में कटौती करके नया सिलेबस जारी कर दिया है। नए सिलेबस में 9वी और 11वीं में जो पाठ पढ़ चुके हैं उन्हें दसवीं एवं 12वीं से हटा दिया गया है। इस प्रकार एमपी बोर्ड ने करीब 30% की कटौती की है

एमपी बोर्ड 12वीं के सिलेबस में कौन से पाठ कम किए गए

जिन विषयों में कटौती की गई है, उसके सिलेबस को मंडल के वेबसाइट पर अपलोड कर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जहां बारहवीं के हिंदी में से कवि गोपाल सिंह नेपाली के भाई-बहन, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का बसंत गीत, डॉ शिव प्रसाद सिंह का रंगोली, लेखक जनेंद्र कुमार कहानी खेल आदि कई लेखकों व कवियों के पाठ को हटाया गया हैं। वहीं अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, जीवविज्ञान सहित सभी विषयों से दो से तीन पाठ को कम किया गया है। 

एमपी बोर्ड 10वीं के सिलेबस में कौन से पाठ कम किए गए

वहीं दसवीं में मीरा के पद और दुष्यंत कुमार की कविता इस नदी की धार में सहित कई लेखकों व कवियों के पाठ को हटा दिया है। मंडल के अधिकारियों का कहना है कि इसमें खासतौर से नवमीं में पढ़ चुके पाठ्यक्रम को दसवीं से हटाया गया है, जबकि 11वीं में पढ़ चुके कुछ पाठ्यक्रम की यूनिट को 12वीं के विषयों में हटाया गया है। सिलेबस में कटौती प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान रखते हुए भी की गई है। ज्ञात हो कि प्रदेश में कोविड-19 के चलते अभी तक स्कूल नहीं खोले गए हैं। 21 सितंबर से नवमीं से बारहवीं तक के स्कूलों को आंशिक रुप से खोलने की अनुमति दी गई है।

नवमीं व ग्यारहवीं के सिलेबस में होगी कटौती

मंडल द्वारा नवमीं से बारहवीं तक के सिलेबस में कटौती की है। सबसे पहले मंडल द्वारा बारहवीं का सिलेबस वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसके बाद दसवीं का होगा। इन दोनों कक्षाओं के बाद नवमीं-ग्यारहवीं के सिलेबस में कटौती का फाइनल कर अपलोड किया जाएगा। दो-तीन दिनों में मंडल सभी कक्षाओं के सिलेबस को अपलोड कर देगा।

12वीं में इन विषयों से इस पाठ को हटाया गया

हिंदी - लेखक या कवि का नाम
पदावली (भक्ति) - मीरा बाई
भाई बहन (वात्सल्य)- गोपाल सिंह नेपाली
गीत(प्रकृति चित्रण) - जयशंकर प्रसाद
अरे तुम हो कालो के भी काल(शौर्य और देश प्रेम)- बालकृष्ण नवीन
भोपाल में कलेक्ट्रेट से निकला 11 क्विंटल ई-वेस्ट, प्रशासन ने कमाएं 25 हजार स्र्पये
भोपाल में कलेक्ट्रेट से निकला 11 क्विंटल ई-वेस्ट, प्रशासन ने कमाएं 25 हजार स्र्पये
यह भी पढ़ें
बसंत गीत - सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
वसन बासंती लेगी अमृत का घूंट - गजानन माधव मुक्तिबोध
नदी के द्वीप - अज्ञेय
मैं क्यों लिखता हूं (निबंध) - रामनारायण उपाध्याय
रंगोली (निबंध) - डॉ शिव प्रसाद सिंह
खेल (कहानी) - जनेंद्र कुमार
रेल मंत्रालय का - भोपाल का हबीबगंज स्‍टेशन डेढ़ महीने में बन जाएगा वर्ल्‍ड क्‍लास
रेल मंत्रालय का - भोपाल का हबीबगंज स्‍टेशन डेढ़ महीने में बन जाएगा वर्ल्‍ड क्‍लास
यह भी पढ़ें
नैनो टेक्नोलाजी (निबंध)- संकलित
तन हुए शहर के तुम थक न बैठो (नवगीत)- सोम ठाकुर
रहिमन विलास - रहीम
जागो फिर एक बार - सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
नर से नारायण - बाबू गुलाबराय
तीन बच्चे (कहानी) - सुभद्रा कुमारी चौहान
ऑनलाइन क्लासेस से 80 फीसदी शिक्षक नाखुश : रिपोर्ट
ऑनलाइन क्लासेस से 80 फीसदी शिक्षक नाखुश : रिपोर्ट
यह भी पढ़ें
12वीं की अंग्रेजी से हटाए गए पाठ
- द सिल्वर बॉक्स
- इफ द वेल गोज ड्रॉइ
- ए प्रेयर फॉर माई डॉटर
- ऑन अम्ब्रेला मोरल्स
- द लास्ट राइड टूगेदर
- स्वामी एंड फ्रेंड्स
- इंडिया विजन 2020
-द फन दे हैड
- इंडिया थ्रो अ ट्रैवर्ल्स आईज
--
संस्कृत से हटाए गए पाठ
- सौंदर्यबोधो ब्रहृाचर्य च
- गुस्र्सपर्या
- भरकट कथा
- आर्यावर्त वर्णनम्
- अर्थगौरवम्
- अपर्णा
- परमजिज्ञासा
- विजययज्ञ:
- हृदयपरिवर्तनम्
- पंडितराजस्य अन्योक्तय:
- भातृस्नेह :
- विन्ध्याटवीवर्धनम्
विज्ञान संकाय में कम किए गए पाठ
- चुंबकत्व एवं द्रव्य
- किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र
- नाभिक
- पॉलीमर्स
- जनरल प्रिंसिपल एंड प्रोसेस ऑफ आइसोलेशन ऑफ एलीमेंट्स
- खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति
- परितंत्र
- पर्यावरण के मुद्दे
- सदिश बीजगणति
- त्रिवियमीय ज्यामीति
कॉमर्स से हटाए गए पाठ
- आय और रोजगार का निर्धारण
- साझेदारी के पुनर्गठन के अंतर्गत नए साझेदार के प्रवेश को हटाना
- ऋणपत्रों का मोचन
कला संकाय
- किसान, जमीदार और राज्य
- कृषि समाज और मुगल साम्राज्य
- उपनिवेशवाद और देहात
- औपनिवेशिक शहर
- इंडियन सोसायटी
- सोशल चेंज एंड डेवलपमेंट इन इंडिया
- एनवायरनमेंट एंड नेचुरल रिसोर्सेस
- इंडियाज फॉरेन पॉलिसी
- सोशल एंड न्यू सोशल मूवमेंट इन इंडिया
- प्लांड डेवलपमेंट
- मानव विकास
--
दसवीं में कम किए गए पाठ
हिंदी - लेखक व कवि का नाम
- स्तुति खंड - मलिक मोहम्मद जयसी
सोए हुए बच्चों से - हरिनारायण व्यास
श्रद्धा (प्रेम और सौंदर्य)- जयशंकर प्रसाद
गिरिधर की कुंडलियां - गिरिधर
ऋतुवर्णन - पद्माकर
उद्बोधन(शौर्य और देशप्रेम)- रामधारी सिंह दिनकर
चरैवेति - नरेश मेहता
मैंने आहुति बनकर देखा- अज्ञेय
पहली चूक - श्रीलाल शुक्ल
सच्चा धर्म एकांकी - सेठ गोविंद दास
बैल की बिक्री- सियाराम शरण गुप्ता
तेरे घर पहिले होत विश्व सबेरा- माखनलाल चतुर्वेदी
थके हुए कलाकार से - धर्मवीर भारती
रक्षाबंधन- विश्वंभरनाथ शर्मा कौशिक
मीरा के पद - मीरा बाई
इन नदी की धार में - दुष्यंत कमार
तुम वही दीपक बनोगे - दिवाकर वर्मा
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!