JABALPUR NH 30 पर ट्रक और बोलेरो की सीधी भिड़ंत, 4 की मौत एक गंभीर - MP NEWS

सिहोरा/जबलपुर।
थाना सिहोरा अंतर्गत NH-30 रोड पर उल्दना तिराहे मोड़ के पास ट्रक एवं बोलेरो में आमने-सामने से टक्कर हो गई जिससे बोलेरो में सवार चार युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। 

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भापुसे) भी स्वयं घटनास्थल सिहोरा पहुंचे। पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, रात्रि गश्त अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्रीमती भावना मरावी एवं थाना प्रभारी खितौला, मझगवां, गोसलपुर भी हमराह स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे। 

प्रारंभिक पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि बोलेरो क्रमांक MP 21 सीबी 0887 ग्राम गुनेहरू निवासी अरुण कोल उम्र 23 वर्ष की है। उक्त बोलेरो में अरुण कोल के साथ ग्राम मोहसाम निवासी पंकज बर्मन उम्र 23 वर्ष, मोहन कोरी उम्र 22 वर्ष एवं सकरी मोहल्ला निवासी सुरजीत धुर्वे उम्र 22 वर्ष तथा ग्राम नेगवां निवासी मोहित शर्मा उम्र 22 वर्ष खाना खाने सिहोरा से लगभग 7 किलोमीटर आगे कटनी की ओर पंचवटी ढाबा में गए थे। 

खाना खाकर रात लगभग 11:45 बजे बोलेरो से वापस सीहोर आ रहे थे, रास्ते में उल्दना तिराहे पर कटनी की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक UP 70 GT 2795 से बोलेरो टकरा गई। एक्सीडेंट इतना तेजी से हुआ कि पंकज बर्मन, सुरजीत धुर्वे, मोहित शर्मा एवं बोलेरो चला रहे अरुण कोल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई एवं मोहन कोरी गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहन कोरी को जबलपुर मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!