वैष्णो देवी स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त, कटरा से आने वाली भी निरस्त - JABALPUR NEWS

जबलपुर
। श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा की तैयारियां चाहिए बैठे वैष्णो देवी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के लिए बुरी खबर है। मंगलवार को जाने वाली और 12 नवंबर को आने वाली ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है।

मंगलवार दिनांक 10 नवंबर 2020 को जबलपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा की तरफ जाने वाली वैष्णो देवी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 01449 को निरस्त कर दिया। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर ये ट्रेन निरस्त हुई है। इसी के साथ 12 नवम्बर को कटरा से जबलपुर आने वाली ट्रेन भी निरस्त रहेगी। रेलवे ने टिकट का पूरा पैसा रिफंड करने का निर्देश दिया है।

ट्रेन निरस्त होने से यात्री मायूस
जबलपुर से स्पेशल ट्रेन 01449 मंगलवार सुबह 7.10 बजे कटरा के लिए रवाना होती। ये ट्रेन कटनी, सागर, झांसी, नई दिल्ली, लुधियाना, पठानकोट होते हुए कटरा पहुंचती है। साप्ताहिक होने की वजह से इस ट्रेन में रिजर्वेशन फुल रहता है। अचानक ट्रेन निरस्त होने की खबर से यात्री मायूस हो गए। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!