IDA बिल्डिंग की छत पर महिला की लाश मिली - INDORE NEWS

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भूरी टेकरी के पास बनी आईडीए की बिल्डिंग की छत पर मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए संदेही को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार जल्दी हत्याकांड का खुलासा होगा। 

कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित भूरी टेकरी के पास बनी आईडीए की बिल्डिंग की छत पर एक महिला की लाश मिलने की सूचना कनाडिया थाना पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया जांच में महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं जिससे पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। जांच के दौरान पुलिस को कुछ सुराग भी हाथ लगे थे। 

थाना प्रभारी आर डी कानवा के अनुसार कमजोर वर्ग के लिए आईडीए द्वारा बनाई गई बिल्डिंग की छत पर मृत हालत में मिली महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि हत्याकांड के मामले में संदेही को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!