BHOPAL-INDORE मेट्रो ट्रेन के लिए उच्चाधिकार समिति गठित - MP NEWS

भोपाल
। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने राजधानी भोपाल एवं इंदौर शहर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को तेजी से पूर्ण करने के लिए उच्चाधिकार समिति का गठन किया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित यह समिति मेट्रो ट्रेन के संबंध में सभी डिसीजन तत्काल ले सकती है।

मध्य प्रदेश राज्य शासन ने भारत सरकार, मध्यप्रदेश शासन एवं मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कम्पनी लिमिटेड के मध्य संपादित MOU के अनुसार भूमि अधिग्रहण, डायवर्सन, पुनर्वास एवं राज्य सरकार से संबंधित अन्य विषयों के संबंध में तत्काल कार्यवाही करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है। 

समिति में अपर मुख्य सचिव गृह, प्रमुख सचिव राजस्व, वित्त, नगरीय विकास एवं आवास, लोक निर्माण, ऊर्जा, कमिश्नर भोपाल एवं इंदौर संभाग तथा कलेक्टर भोपाल एवं इंदौर सदस्य होंगे। प्रबंध संचालक मेट्रो रेल कम्पनी लिमिटेड को समिति में समन्वयक बनाया गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !