BF और सहेली इवेंट के बहाने नागपुर से भोपाल लाए, बंधक बना जबरन कराई शादी - BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल।
 मप्र की राजधानी भोपाल में इवेंट का झांसा देकर नागपुर की तलाकशुदा युवती को अगवा कर बंधक बनाने का मामला सामने आया है। भोपाल लाकर महिला की जबरन शादी करवाई गई है। आरोप महिला की सहेली और दोस्त पर है।  

वारदात का खुलासा तब हुआ, जब महिला ने दोनों से बचते हुए अपनी मां को कॉल कर वाकया बताया। मां की शिकायत पर नागपुर की इमामवाड़ा पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है। इमामवाड़ा निवासी 23 वर्षीय महिला तलाकशुदा है। मायके में रहकर वह शादी-ब्याह और अन्य इवेंट का काम करती है। इसी दौरान उसकी पहचान शांति नगर निवासी ऋतिका से हुई। दोनों अच्छी दोस्त बन गईं। आरोप है कि तीन नवंबर को ऋतिका ने महिला को बताया कि भोपाल में दो दिन का इवेंट है। ज्यादा पैसे मिलेंगे।

ऋतिका और सलीम खेड़ा के साथ महिला भोपाल आ गई, लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी घर नहीं लौटी। मंगलवार को उसने मां को कॉल किया। कहा कि ऋतिका और सलीम झांसा देकर भोपाल ले आए हैं। यहां मुझे बंधक बनाकर रखा और किसी अनिल नामक युवक से जबरन शादी करवा दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!