4 बड़ी कंपनियों ने सैलरी में से कोरोना कटौती बंद करके बोनस बांटा - EMPLOYEE NEWS

मुंबई
। इंडिया की इकोनामी अब रिकवर कर रही है। कारपोरेट कंपनियां कर्मचारियों की सैलरी में से कोरोना कटौती बंद करके बोनस बांट रही है। इसी क्रम में Deloitte, PwC, EY और KPMG जैसी 4 बड़ी कंपनियों ने भी वेतन कटौती बंद करके बोनस बांटने का ऐलान किया है।

PwC कर्मचारियों की कटौती बंद, EY India ने बोनस बांटा

एक कंपनी के CEO ने बताया कि अब कमाई दोबारा से शुरू हो गई है इसलिए हमने अपने कर्मचारियों की सैलरी कटौती बंद कर के बोनस बांटने का फैसला किया है। PwC ने सभी कर्मचारियों की वेतन कटौती वापस ले ली है, जबकि EY India ने अपने कर्मचारियों को बोनस दे दिया है।

BDO और Grand Thornton जैसे बड़ी प्रोफेशनल सर्विसेस फर्म ने तो कोरोना महामारी के चलते वेतन कटौती जैसे फैसले किए ही थे, Dhruva Advisors जैसी छोटी फर्म ने भी वेतन कटौती का फैसला किया था। ऐसी ही बहुत सारी कंपनियां हैं, जिन्होंने वेतन कटौती की थी, लेकिन अब धीरे-धीरे ये कंपनियां वेतन कटौती वापस ले रही हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !