MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBER LIST - बैलेंस इंक्वायरी एवं मिनी स्टेटमेंट के लिए मिस कॉल नंबर

लगभग सभी बैंक बैलेंस इंक्वायरी और मिनी स्टेटमेंट केवल एक मिस कॉल पर उपलब्ध कराने लगे हैं। इस तरह से वह अपने ग्राहकों को ज्यादा बेहतर सुविधाएं और ब्रांच में कम से कम भीड़ का प्रबंधन करते हैं। आइए जानते हैं कुछ प्रमुख बैंक किस नंबर पर क्या सुविधाएं दे रहे हैं:-

SBI MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBER 

कस्टमर केयर नंबर 18004253800 और 1800112211 पर कॉल करनी होगी। 
उसके बाद भाषा चुनें। 
फिर रजिस्टर्ड नंबर के लिए '1' चयन करें। 
बैलेंस और लास्ट पांच टांजेक्शन जानने के लिए "1" दबाएं। 
इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 92237 66666 पर कॉल करके ऐसा कर सकते हैं। 
खाताधारक को रजिस्ट्रेशन के लिए 09223488888 पर एक मैसेज करना होगा। 
इस मैसेज में ग्राहक को 'REG AccountNumber' लिखकर भेजना होगा।   

HDFC BANK MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBER 

बैलेंस जानने के लिए टोल-फ्री नंबर 18002703333, 
मिनी स्टेटमेंट के लिए 18002703355, 
चेक बुक मंगाने के लिए 18002703366 
अकाउंट स्टेटमेंट जानने के लिए 18002703377
मोबाइल बैंकिंग के लिए 18002703344 

ICICI BANK MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBER 

बैलेंस जानने के लिए 9594612612 
'IBAL' लिखकर 9215676766 पर मैसेज कर सकते हैं। 
स्टेटमेंट के लिए 9594613613 
मिनी स्टेटमेंट के लिए 'ITRAN' टाइप करके 9215676766 पर भेज दें। 

PNB MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBER 

BAL (space) 16 डिजिट का अंकाउंट नंबर लिखबर 5607040 पर एसएमएस करें। 
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस कॉल करके एसएमएस के जरिए अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं। 
यह सर्विस बचत खाते और चालू खाते दोनों के लिए है। 
अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो इस सर्विस को खाताधारक नजदीक के ब्रांच पर जाकर चालू करवा सकते हैं। 

AXIS BANK MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBER 

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004195959 
मिनी स्टेटमेंट के लिए 18004196969 
08048336262 पर कॉल करके मोबाइल रिचार्ज 

BANK OF INDIA MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBER 

09015135135 पर मिस कॉल करके अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। 

IDBI BANK MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBER 

18008431122 पर मिस कॉल देकर अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। 
18008431133 पर कॉल करके अपना मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। 

INDIAN BANK MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBER 

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 180042500000 
9289592895 नंबर पर कॉल करके खाते का बैलेंस 

OBC MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBER 

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8067205767 
1800-180-1235 नंबर पर कॉल करके बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!