कोरोना और वायरल फीवर में क्या अंतर है, कैसे पता करें / corona and viral fever difference

What is the difference between corona and viral fever

डॉ अजय पाल। कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अब बरसात होने की वजह से Viral Fever के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना व वायरल के लक्षण लगभग मिलते-जुलते होने के कारण कन्फ्यूजन की स्थिति बन रही है। कभी-कभी वायरल फीवर के मरीज का कोविड-19 सैंपल कलेक्ट कर के उसे होम क्वॉरेंटाइन कर दिया जाता है। इधर उसका भी और बढ़ता जाता है। अब से पहले तक वायरल फीवर के लक्षण तत्काल पहचान लिए जाते थे परंतु अब कोरोनावायरस संक्रमण और वायरल फीवर के लक्षण लगभग एक जैसे हैं इसलिए अजीब प्रकार की स्थिति बन गई है।

कोरोना और वायरल फीवर के लक्षणों में क्या अंतर है

कोरोना का सबसे ज्यादा अटैक गले पर रहता है। गले पर ज्यादा दिनों तक रहने से फिर इंफेक्शन फेफड़ों तक पहुंचता है जो कि ज्यादा खतरनाक होता है और इसमें बहुत कम मरीजों को जुकाम होता है। वहीं दूसरी ओर वायरल में बुखार, जुकाम, खासी हाथ पैर में दर्द की समस्या रहती है। 

कोरोना और वायरल फीवर से बचने के लिए क्या करें 

दोनों से बचने का एक ही उपाय है। सार्वजनिक जगहों से जाने से बचना चाहिए। 
मास्क का प्रयोग करना चाहिए। 
कोरोना का खतरा इस समय डायबिटीज, ब्लड प्रेशर व अन्य बीमारी से ग्रसित मरीजों पर ज्यादा है। 
इन मरीजो को बहुत ही संभल कर रहने की आवश्यकता है। 
ठंडी चीजों का प्रयोग बिल्कुल ना करें। 
गले में समस्या होने पर तत्काल जांच कराए। 
वायरल से बचने के लिए साफ सफाई से रहे, फ्रिज में रखे खाद्य पदार्थ का सेवन बिल्कुल ना करें। 
गर्म खाना खाएं। कोई विशेष समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह ले।  (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) लेखक डॉ अजय पाल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रोफेसर मेडिसिन विशेषज्ञ है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !