जबलपुर में सोमवार से शुरू होंगे सभी उद्योग / JABALPUR NEWS

NEWS ROOM
जबलपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर रेड जोन क्षेत्रों के सभी उद्योग सोमवार से बिना किसी अनुमति के प्रारंभ हो सकेंगे। संभागीय आयुक्त महेश चौधरी ने यह आश्वासन विधायक अशोक रोहाणी नेतृत्व में महाकोशल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मंडल को चर्चा के दौरान दिया है।      

चैंबर कार्यालय से बताया गया है कि संभागीय आयुक्त से चर्चा के दौरान चैंबर अध्यक्ष रवि गुप्ता, मानसेवी मंत्री शंकर नाग्देव ने रेड जोन क्षेत्रों के उद्योगों के मौजूदा हालात की जानकारी दी। बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जिले के उद्योग 20 मार्च से ठप पड़े हैं। औद्योगिक क्षेत्र अधारताल, रिछाई व ग्रामीण क्षेत्रों के 50 दिनों से बंद उद्योगों को बिना किसी अनुमति के शुरू करने के स्थानीय प्रशासन आदेश जारी करे। 

जिले में औद्योगिक व व्यापारिक गतिविधियों का संचालन होने से बिगड़ते आर्थिक हालातों में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र ने औद्योगिक व ग्रामीण क्षेत्रों के उद्योगों को चालू करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन रेड जोन क्षेत्र के उद्योगों को आरंभ करने की अनुमति के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्णय लेने अधिकृत किया है। चैंबर अध्यक्ष रवि गुप्ता ने कहा कि उद्योगों को बिजली बिलों में फिक्स्ड चार्ज व मिनिमम चार्ज से राहत देकर वास्तविक खपत का बिल दिया जाए। 

वर्तमान परिस्थितियों में श्रमिकों व कर्मचारियों के मासिक वेतन भुगतान की कठिनाईयों पर विकल्प निकाला जाए, जिससे कि इनका उद्योगों पर भार न पड़े। संभागीय आयुक्त ने महाकोशल चैंबर के दोनों प्रस्ताव शीघ्रता से प्रदेश सरकार को भेजने कहा। साथ ही उन्होंने अन्य विकल्पों पर शासन से प्राप्त दिशानिर्देशों के आधार पर निर्णय लेने का भरोसा दिलाया।


10 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

SC-ST गरीबों को आरक्षण में प्राथमिकता के खिलाफ विधायकों की लामबंदी
शिवराज सिंह सरकार ने 4.50 लाख कर्मचारियों का 1500 करोड़ रुपए रोका 
ग्वालियर मुस्कुराया: शहर में निर्माण कार्य शुरू, मजदूर खुश हुए
मध्य प्रदेश कोरोना 39वें जिले में, 11 मौतें, 116 पॉजिटिव, 131 डिस्चार्ज
मध्यप्रदेश में ई-पास के संबंध में नये निर्देश 
सचिन अतुलकर को उज्जैन एसपी के पद से हटाया, तीन जिलों के एसपी बदले 
बस 10 दिन और दे दीजिए: इंदौर कलेक्टर की अपील 
बिजली के झटकों से उपकरण खराब हो जाते हैं तो इलेक्ट्रिक वायर क्यों नहीं टूटता
ट्रेन से कटे शहडोल-उमरिया के 16 मजदूरों को कंपनी वाले घर से ले गए थे 
अमित शाह की अफवाह उड़ाने वाले फिरोज, सरफराज, सज्जाद और शहजाद गिरफ्तार
MP IAS TRANFER LIST 09 MAY 2020 / मप्र आईएएस अफसरों की तबादला सूची
बीजेपी मध्यप्रदेश के 24 जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी
पति प्राइवेट फोटो दोस्तों को भेजता था, इसलिए गीता फांसी पर झूली 
समाधि, श्मशान या मकबरा या कब्रिस्तान के अपमान या नुक्सान पर क्या कार्रवाई होती है 
कुछ लोग मेरी मौत की दुआ कर रहे हैं लेकिन मैं स्वस्थ हूं: गृह मंत्री अमित शाह 
गुरुद्वारों में लंगर क्यों चलते हैं, वहां सभी धर्मों के लोगों को भोजन क्यों कराते हैं
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!