महिला अधिकारी AC में सो रहीं थीं बाहर बदमाश उनकी CAR जला गए (वीडियो देखें) / BUDHNI MP NEWS


भोपाल। होशंगाबाद और भोपाल के बीच में स्थित सीहोर जिले के बुधनी शहर में नगर पालिका परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती ज्योति सुनहरे की कार को जला दिया गया। बदमाश ने जिस समय उनकी कार को जलाया महिला अधिकारी ज्योति सुनहरे अपने घर में सो रही थी। 

AC ने भी आग पकड़ ली थी और खिड़की के दरवाजे में भी आग लगने लगी थी


घटना की जानकारी सीएमओ को उसवक्त लगी जब एसी बंद हो गया क्योंकि कार में लगी आग के कारण यह AC ने भी आग पकड़ ली थी और खिड़की के दरवाजे में भी आग लगने लगी थी। ज्योति बताती है कि खिड़की से घर के बाहर उनको आग की लपटे उठते हुए दिखीं। इसके बाद उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो करा जल रही थी। उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 

सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि घटना रात करीब 3 बजे की है। घटना के समय सीएमओ ज्योति सुनहरे के साथ उनकी मां और तीन साल की बेटी घर में सो रहे थे। बुदनी टीआई संध्या मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है।

इस पूरे मामले में फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर कार्यवाही की बात कही है। वहीं सीएमओ ने बताया कि उनकी ऐसी किसी से कोई बात नही है जिससे कोई ऐसा काम कर सके। हालांकि एक बार पहले भी उनकी खिड़की के पास बदमाशों ने हरकत की थी जिसकी शिकायत भी पुलिस में की गई थी। 

23 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कच्चे फल हरे रंग के क्यों होते हैं, पकने के बाद रंग क्यों बदल जाता है
क्या रात में मोबाइल फोन यूज करने से मोटापा बढ़ता है, पढ़िए डॉक्टर क्या कहते हैं
ग्वालियर के लोगों को झांसी या आगरा से रेल यात्रा करनी है तो विशेष पास दिया जाएगा
ग्वालियर स्टेशन से निकलने वाली ट्रेनों में सीट 30 मिनट में फुल
बच्चा चोर के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है, कितनी सजा होती है, पढ़िए
मध्य प्रदेश: उज्जैन 500 के पार, 20 जिलों में आज 189 पॉजिटिव मिले 
तीन श्रेणियों के कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थिति से छूट के आदेश 
यदि स्मार्टफोन में कई MOVIE और PHOTO डाउनलोड कर लें तो क्या उसका वजन बढ़ जाएगा
सिंधिया गुट के 7 विधायकों ने शिवराज सिंह से 700 करोड़ मांगे
कमलनाथ के लिए कोरोना से भी बुरी खबर, मायावती ने साथ छोड़ा, हाथ तोड़ने - हाथी छोड़ा 
लॉकडाउन 4.0 में जबलपुर में क्या खुलेगा और क्या नहीं: कलेक्टर ने बताया
तीन मजदूरों ने साथी की पत्नी को बंधक बनाकर गैंगरेप किया 
चाय में कोरोना वायरस को मारने की गुण पाए गए: IHBT डायरेक्टर का दावा
मध्यप्रदेश उपचुनाव: कांग्रेस की कमान प्रशांत किशोर के हाथ में
भिंड के 1 घर में अचानक कोबरा सांप निकलने लगे, 1 सप्ताह में 123 निकले
ज्योतिरादित्य सिंधिया पैसे लेकर कांग्रेस के टिकट बेचते थे, मेरे पास सबूत है: पूर्व मंत्री वर्मा
उपचुनाव तक शिवराज सीएम ऑफिस में और कमलनाथ सीएम हाउस में रहेंगे
मध्यप्रदेश में ई-पास के संदर्भ में गृहमंत्री की बड़ी घोषणा 
सिंधिया से एक सीट छीनने: भाजपा के पूर्व विधायक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे!

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!