रेलवे का नया नियम: जनरल कोच में सिर्फ 54 यात्री ही सफर कर सकेंगे / NATIONAL NEWS

ग्वालियर। एक जून से चलने वाली ट्रेनों की जनरल बोगी में सिर्फ 54 यात्री ही सफर कर सकेंगे। यही नहीं सामान्य कोच में सफर करने वाले इन यात्रियों को बर्थ के लिए सीट भी आरक्षित कराना होगी। बुक किए गए ऑनलाइन टिकट से ही यात्री को स्टेशन के अंदर चार प्रकार की सुरक्षा के बीच प्रवेश मिल सकेगा। यही नहीं जनरल कोच में सफर करने वाले मुसाफिर को अपने साथ पानी की बोतल भी लेकर जाना होगी।

एक जून से ग्वालियर से मुम्बई, हैदराबाद, गोवा सहित अन्य प्रदेशों में जाने वाली ट्रेनों में एसी फस्र्ट क्लास से लेकर जनरल कोच होंगे। इन ट्रेनों के जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे के निर्धारित किराए के अलावा 18 रुपए अतिरिक्त चुकाना होगा। जनरल बोगी में 54 यात्रियों को सफर करने के लिए सीट नंबर आवंटित किया जाएगा।

एक जून से दौडऩे वाली इन ट्रेनों में सामान्य व एसी क्लास में कुल नौ सौ से बाहर सौ यात्री सफर कर सकेंगे। एनसीआर मण्डल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि टिकट कैंसिल कराने पर धन वापसी पूर्व के आदेश के अनुरुप ही यात्रियों को की जाएगी।

सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी क्लास के टिकट ऑनलाइन लेना होंगे। मेल, एक्सप्रेस के वास्तविक कि राए के अलावा यात्रियों को आईआरसीटीसी का शुल्क और जीएसटी का भुगतान करना पड़ेगा। आरएसी व वेटिंग का टिकट जारी किया जाएगा। चार्ट तैयार होने पर आरएसी व वेटिंग का टिकट कंफर्म नहीं होने पर स्वत: ही कैंसिल माना जाएगा। वहीं ट्रेनों का संचालन रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित नियम अनुसार होगा।


29 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

बादल नीचे क्यों नहीं गिरते जबकि वह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में होते हैं
हीटर से आग पैदा होती है तो उसकी डोरी क्यों नहीं जलती
चुंबकीय क्षेत्र कमजोर हो गया, क्या पृथ्वी पर भी लोग चांद की तरह उड़ने लगेंगे, पढ़िए
दिल्ली अप्रूवल के लिए भेजी गई शिवराज सिंह मंत्री मंडल की प्रस्तावित लिस्ट लीक
भारतीय संविधान से आर्टिकल-30 खत्म करवाना चाहती है भाजपा, बहस आमंत्रित
पापा अपनी पत्नी को कहना रोने का नाटक ना करें, लिखकर 12वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया
कर्मचारी से घटिया मशीन चलवाना अपराध है, कंपनी मालिक जेल जाएगा, पढ़िए
संबित पात्रा कोरोना संदिग्ध, मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती
मध्य प्रदेश के 51वें जिले में पहुंचा कोरोना, 192 पॉजिटिव, 8 की मौत
मध्यप्रदेश नवीन मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में ही होगा
पैडमेन की एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने इंदौर में सुसाइड किया
भोपाल के शराब कारोबारी ने 4 फैमिली मेंबर्स के लिए 180 सीट वाला हवाई जहाज किराए पर लिया
पनीर और चीज़ में सबसे अच्छा क्या है, दोनों में क्या अंतर है
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!