बचे हुए mobile data का रात में क्या उपयोग करें, यहां पढ़िए | TECH TIPS IN HINDI

Uses of remaining daily mobile internet data

टेलीकॉम कंपनियों ने ज्यादातर प्रीपेड रिचार्ज प्लान (prepaid data recharge plan) ऐसे बनाए हैं जिसमें यूजर को एक फिक्स डेली डाटा लिमिट मिलती है। यदि यूजर अपना डाटा खर्च नहीं करता तो कंपनियां उसे कोई बेनिफिट नहीं देती। यूजर का बचा हुआ डाटा लैप्स हो जाता है। कभी-कभी सवाल उठता है कि जब पैसा पूरा दिया है तो उसका उपयोग भी होना चाहिए। आइए हम बताते हैं आप रात में अपने बचे हुए डेली डाटा का क्या उपयोग कर सकते हैं। 

Mobile data donate करें, खुशी मिलेगी

आप अपने फैमिली मेंबर्स या फ्रेंड्स को फ्री हॉटस्पॉट (free hotspot) दे सकते हैं। इसकी मदद से वह इंटरनेट का उपयोग अपनी रुचि के अनुसार कर पाएंगे। यदि आपके आसपास कुछ स्टूडेंट्स रहते हैं तो आपका हॉटस्पॉट उनकी स्टडी में हेल्प कर सकता है। इसके बदले में आपको अपने फ्रेंड्स एंड फैमिली का अनमोल प्यार मिलेगा। 

HD प्रिंट वाली movie या web series देखें, आनंद आएगा

आप कोई शानदार मनपसंद मूवी देख सकते हैं। उसका एचडी प्रिंट देख सकते हैं। एचडी प्रिंट में डाटा ज्यादा खर्च होता है परंतु यदि आपके पास बचा है तो फिर कोई परवाह नहीं। एक स्वस्थ मनोरंजन रात में अच्छी नींद लाता है। 

जरूरी software download करें, काम आएंगे

अपने बचे हुए टेली डेटा का उपयोग डाउनलोडिंग के लिए कर सकते हैं। फिल्म, गेम या फिर कोई टेक्निकल सपोर्ट, जिसकी जरूरत हो तो उसे डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें डाटा खर्च करने के लिए बेहिसाब और अनसेफ डाउनलोडिंग ना करें क्योंकि अनसेफ डाउनलोडिंग आपके मोबाइल फोन या लैपटॉप को नुकसान पहुंचा सकती है। 
Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!