MADHYA PRADESH NEWS: शिवराज सिंह चौहान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई


  • पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई। माना जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान सत्ता संभालेंगे।
  • पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारे पास सबूत है तीन चार्टर्ड विमान कांग्रेस के विधायकों को बेंगलुरु लेकर गए हैं। यह जनादेश को पलटने की साजिश है।
  • दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के घर में अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ऑफिशियल मीटिंग शुरू।
  • मध्यप्रदेश में कितने दिन की सरकार है सवाल पर नरोत्तम मिश्रा: मुझे लगता है 5-7 दिन की सरकार है। 
  • अपने घर से रवाना हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया सीधे हमेशा के घर पहुंचे। यहां से दोनों प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके घर जा रहे हैं।
  • सिंधिया समर्थक 17 विधायक जिनमें छह मंत्री शामिल है, मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ लामबंद हुए। 
  • मुख्यमंत्री कमलनाथ सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली गए लेकिन बातचीत का कोई फायदा नहीं हुआ। 
  • दिल्ली से लौटकर कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से बात की और कैबिनेट की मीटिंग बुलाई। 
  • दिल्ली में अमित शाह के घर पर शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश की रणनीति पर चर्चा की। 



  • भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार शाम 7:00 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई। 
  • राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने अपनी छुट्टी रद्द करके वापस लौटने का फैसला किया। 
  • कैबिनेट मीटिंग में 28 में से 22 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। 
  • मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए। 
  • सिंधिया समर्थक छह मंत्रियों ने इस्तीफा नहीं दिया, इन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा। 
  • मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि माफिया मेरी सरकार को कमजोर कर रहे हैं लेकिन मैं उनका मुकाबला करूंगा।



  • शिवराज सिंह चौहान को भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा। 
  • यदि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो नरेंद्र सिंह तोमर मुख्यमंत्री हो सकते हैं। 
  • विष्णु दत्त शर्मा की प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के कारण गोपाल भार्गव को नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ना पड़ेगा। 
  • राहुल गांधी देर रात सोनिया गांधी से मिलने उनके घर गए। 
  • राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि मुझे उम्मीद है जल्द ही यह समस्या सॉल्व हो जाएगी।
  • सिंधिया समर्थक मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि यदि मंत्रिमंडल का पुनर्गठन होता है तो सरकार सुरक्षित है। ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे और कांग्रेस में ही रहेंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !