MADHYA PRADESH CORONA LOCKDOWN HELPLINE

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण, सैनिटाइजेशन, आइसोलेशन, क्वॉरेंटाइन, लॉकडाउन, इत्यादि मामलों में सहायता के लिए मध्यप्रदेश शासन एवं अन्य की ओर से कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। हम उन्हें यहां संग्रहित कर रहे हैं। कृपया इस पेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। कॉपी पेस्ट ना करें क्योंकि हम यहां जानकारी लगातार अपडेट कर रहे हैं।

सीएम हेल्पलाइन (यहां आप कोरोनावायरस और टोटल लॉक डाउन से संबंधित शिकायतें कर सकते हैं) 181
मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हेल्पलाइन (कोरोनावायरस से संबंधित सहायता के लिए आरक्षित) 104
मध्यप्रदेश के मूल निवासी जो मध्य प्रदेश के बाहर कहीं फंसे हैं उनकी मदद के लिए टेलीफोन हेल्पलाइन नंबर 07552411180
मध्य प्रदेश के मूल निवासी जो मध्य प्रदेश के बाहर फंसे हैं उनकी मदद के लिए व्हाट्सएप नंबर 8989011180
मध्यप्रदेश में फंसे हुए लोगों के लिए फ्री फूड (निशुल्क भोजन) हेल्पलाइन नंबर 18002332797
राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम का नंबर यहां आप अपने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की शिकायत भी कर सकते हैं। 07552527133, 07552527419, 07552527173
पूरे मध्यप्रदेश में दवाओं की उपलब्धि के संदर्भ में हेल्पलाइन नंबर 07552660662, मोबाइल नंबर 8827667718,
यदि कोई व्यक्ति एमआरपी से ज्यादा पर सामग्री बेच रहा है या कालाबाजारी कर रहा है तो यहां शिकायत करें 8885248877 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का कार्यालय (यहां आप सभी प्रकार की मदद मांग सकते हैं)
+917552441788 +917552441790
भूपेश गुप्ता +918839505028
ओपी शर्मा +919826047546
उपेन्द्र जोशी +917509310834 
प्रह्लाद शर्मा +919425012595 

भोपाल शहर में कांग्रेस पार्टी की ओर से फ्री भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय नंबर 07552555452, 07552551512 पर फोन करके भोजन मांग सकते हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता आप जहां हैं वहीं पर भोजन के पैकेट पहुंचाएंगे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !