मुंबई। YES BANK के झटके के बाद शेयर बाजार में अब 2 नए बैंकों की हालत खस्ता होती नजर आ रही है। INDUSIND BANK और RBL BANK के शेयर्स की हालत बहुत खराब है। निवेशक अपना पैसा बाहर निकाल कर भाग रहे हैं। इसका असर खाताधारकों पर भी पड़ सकता है।
INDUSIND BANK 1800 से गिरकर 600 पर पहुंचा
INDUSIND BANK पिछले 1 साल में 1800 से अधिक तक पहुंच गया था परंतु अब मात्र ₹600 के आसपास चल रहा है। यह बहुत बड़ी गिरावट है। इसका असर इंडसइंड बैंक के खाताधारकों पर भी पड़ सकता है। बैंक में निवेश करने वाले लोग, अपना पैसा बाहर निकाल रहे हैं।
RBL BANK 650 से गिरकर 170 पर पहुंचा
RBL BANK की स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है। शेयर बाजार में आरबीएल बैंक के शेयर की कीमत लगभग ₹170 रह गई है जबकि इसी बैंक का शेयर ₹650 से ज्यादा में बिक चुका है। 4 महीने पहले तक यह शेयर प्रीमियम पर भी चले थे। लोग इन्हें मोटा मुनाफा देने वाले शेयर मान रहे थे लेकिन अब अपना पैसा निकाल कर वापस जा रहे हैं।