IIFA 2020 का स्पेशल एडिशन, LIVE आपके मोबाइल पर

iifa live stream 2020 for mobile by social media

मध्यप्रदेश में राजनीति के चलते इंदौर में आयोजित होने वाले IIFA 2020 की तारीख आगे बढ़ गई थी लेकिन आप कोरोना वायरस को रोकने के लिए किए गए लॉक-डाउन के बाद IIFA 2020 का आयोजन होना मुश्किल लग रहा है। इन सबके बीच आइफा ने अपना एक नया कार्यक्रम शुरू किया है। वह सितारे जो आइफा अवार्ड में आपके सामने प्रस्तुति देने वाले थे, आप उनकी परफॉर्मेंस अभी देख सकते हैं। लाइव और डायरेक्ट आपके मोबाइल सेट पर। शाम 5:00 बजे से।

पूरी दुनिया में इस समय लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है। सभी जगह सरकार लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए जारी किए गए मानदंड अपनाने को कह रही है। इस परिस्थिति में आईफा ने एक खास पहल की है 'आईफा हम सब साथ है', जिसमें मशहूर संगीत कलाकार लोगों के लिए लाइव परफॉर्मेंस दे रहे हैं। हर्षदीप कौर, सुखबीर सिंह, अर्जुन कानूनगो, शिल्पा राव, लीजा मिश्रा, अनुषा मनी, अमृता नायक, संगीत हल्दीपुर, असीस कौर, इरफान खान, पापोन, मंजीत सिंह रल, बी प्राक, जस्सी गिल, मेघना मिश्रा और दिव्या कुमार इसका हिस्सा बन चुके हैं।

आईफा अवॉर्ड्स अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज से लगातार लाइव परफॉर्मेंस दे रहा है। शाम 5 बजे से इसे आप भी देख सकते हैं। मंगलवार को लीजा मिश्रा और अकुल परफॉर्म करते दिखाई दिए थे तो बुधवार यानी 25 मार्च को अनुषा मनी, अमृता नायक और संगीता हल्दीपुर परफॉर्म करेंगे। आईफा लगातार 31 मार्च तक यह लाइव कॉन्सर्ट जारी रखेगा। 

हर्षदीप कौर ने इस बारे में कहा, 'यह सभी के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है। इस समय हम सभी लोगों को एक साथ लाने की जरुरत है।' वहीं अर्जुन कानूनगो ने कहा, 'यह काफी मुश्किल समय है। इस दौरान यह जरूरी है कि हम सब साथ काम करें और एक दूसरे की मदद करें। अगर मैं कुछ लोगों को घर में रहने के लिए मदद कर सकता हूं या अच्छा महसूस करवा सकता हूं तो मैं प्रत्येक दिन सोशल मीडिया पर आने कि लिए तैयार हूं।'
आइफा अवॉर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!