भोपाल: भारतीय जनता पार्टी की ओर से, मध्यप्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने नामांकन भरा। जब पर्चा भर रहे थे तो उनके साथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रभात झा भी मौजूद थे।
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा का उम्मीदवार पहले ही चुन लिया गया था और आज उसी क्रम में औपचारिकता पूरी करते हुए उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनकी इस खुशी में शामिल होने के लिए बेंगलुरु से जल्द ही उनके समर्थक विधायक भोपाल पहुंचने वाले हैं।
वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि बेंगलुरु से सिंधिया समर्थक विधायक जल्द ही भोपाल पहुंचने वाले हैं, जब तक सभी विधायक भोपाल पहुंचेंगे तब तक शायद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एयरपोर्ट पहुंच चुके होंगे आपको बता दें कि बीजेपी के कई कार्यकर्ता पहले से ही एयरपोर्ट पर मौजूद है। भोपाल पहुंचने वाले विधायक दल के लिए सीआरपीएफ की सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई है।