भोपाल। विधानसभा अध्यक्ष श्री एनपी प्रजापति द्वारा इस्तीफा स्वीकार करने के तत्काल बाद बेंगलुरु से ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाले छह मंत्रियों में से तीन भोपाल पहुंच गए हैं। तीनों अपने शासकीय निवास पर हैं।
खबर आ रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक तीन विधायक श्रीमती इमरती देवी, श्री तुलसीराम सिलावट एवं श्री महेंद्र सिसोदिया भोपाल पहुंच गए हैं। यह तीनों उन छह मंत्रियों में शामिल है जिन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। यह सभी बेंगलुरु में थे, जहां कुल 22 विधायक ठहरे हुए थे। अब 19 शेष रह गए हैं।
रविवार को मोर्चा संभालेंगे
सीएम कमलनाथ की अनुशंसा पर राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने उन सभी छह मंत्रियों को पद से पृथक कर दिया था जिन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में इसी पर भेजे थे। विधानसभा अध्यक्ष श्री एनपी प्रजापति ने इस्तीफा देने वाले सभी विधायकों को उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा था परंतु आज अचानक विधानसभा स्पीकर रहे छह मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए। माना जा रहा है कि रविवार को यह तीनों नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में मोर्चा संभालेंगे।