बीईओ जावद की लापरवाही से अध्यापक संवर्ग का वेतन अटका | MP NEWS

जावद। विकासखंड जावद अन्तर्गत आने वाली तहसील सिंगोली एवं जावद के समस्त शासकीय शालाओं में कार्यरत् अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों का माह जनवरी 2020 का वेतन आज दिनांक 07-02-2020 तक भी भुगतान नहीं हुआ जो कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी /कर्मचारी की लापरवाही से हुआ है। 

जिम्मेदारों ने कोषालय साफ्टवेयर की तकनीकि समस्या का हवाला दे रहे है लेकिन हकीकत यह है कि कोषालय की तकनीकि समस्या दिनांक 03-02-2020 से उत्पन्न हुई है जबकि जिम्मेदार कर्मचारियों की जवाबदारी थी कि वे वेतन की कार्यवाही दिनांक 31-1-2020 तक पूर्ण कर लेते तो आज यह समस्या उत्पन्न नहीं होती । 

वेतन भुगतान नहीं होने से इन कर्मचारियों द्वारा बैंक से लिए लोन की किश्त में पेनल्टी तो लगी ही है साथ ही संबंधित कर्मचारियों की सिबिल भी खराब होती है । इस संबंध में समस्त कर्मचारियों की मांग जिला कलेक्टर महोदय से है कि लापरवाह कर्मचारियों को भविष्य में इसप्रकार की लापरवाही नहीं करने हेतु सख्त हिदायद दी जावे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!