भोपाल में 2 पंचायत समन्वयक, 1 सचिव सस्पेंड, 6 को नोटिस जारी | BHOPAL NEWS

भोपाल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल श्री सतीश कुमार एस द्वारा शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर तीन कर्मचारियों को निलंबित और छ: को कारण बताओ नोटिस जारी किया   है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी पृथक-पृथक आदेश में श्री ओम प्रकाश शर्मा सचिव ग्राम पंचायत कढ़ैयाचवंर जनपद पंचायत बैरसिया, श्री उमाशंकर त्रिपाठी पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत बैरसिया और श्री हुकुमचंद बाथम पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं नोडल अधिकारी पंचायत एवं सामाजिक न्याय जनपद पंचायत बैरसिया भोपाल को गंभीर लापरवाही बरतने, शासकीय कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन न करने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने का दोषी पाए जाने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी पृथक-पृथक आदेश में श्री कुलदीप यादव सचिव ग्राम पंचायत ललरिया जनपद पंचायत बैरसिया, श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव सचिव ग्राम पंचायत रूनाहा जनपद पंचायत बैरसिया, श्री वीर सिंह यादव सचिव ग्राम पंचायत बालमपुर जनपद पंचायत फंदा, श्री भगवान सिंह मीणा सचिव ग्राम पंचायत अमोनी जनपद पंचायत फंदा, श्री अमित कुल्होर ब्लाक समन्वयक (संविदा) स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जनपद पंचायत फंदा और श्रीमती अर्चना गुर्जर जिला परियोजना समन्वयक(संविदा) स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिला पंचायत भोपाल को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना किए जाने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !