इंदौर। भूमाफिया बॉबी छाबड़ा के रैकेट का प्रमुख सदस्य बिल्डर संदीप रमानी की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है। बॉवी छाबड़ा को रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने संस्था से जुड़े दस्तावेज के लिए खालसा कॉलेज में भी सर्चिंग की। कार्रवाई के दौरान आरोपित बॉबी भी मौजूद था। संदीप रमानी कई मामलों में बॉबी का साथी रहा है।
कनाड़िया थाना टीआई आरडी कानवा के मुताबिक बॉबी उर्फ रणवीर छाबड़ा को कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद न्यू रानीबाग लेकर पहुंचे। यहां आरोपित संदीप रमानी की तलाश की। संदीप बॉबी का साथी है और सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफिसर्स गृह निर्माण सहकारी संस्था, श्रीराम गृह निर्माण सहकारी संस्था में फर्जी सदस्य बनाने में शामिल है।
उसके ठिकाने से ही प्रशासन ने 20 संस्थाओं का रिकॉर्ड बरामद किया था। पुलिस ने उसके घर की तलाश ली लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस खालसा कॉलेज भी पहुंची। यहां अकाउंट सेक्शन में सर्चिंग की। टीआई के मुताबिक बॉबी इस कॉलेज में पदाधिकारी है।