कौन सी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी सबसे अच्छी है, कैसे पता करें | Best life insurance company in India

हर व्यक्ति अपनी लाइफ का इंश्योरेंस (life Insurance) केवल इसीलिए कहता है कि यदि किसी एक दिन अचानक की मृत्यु हो जाए तो उसके आश्रितों को कम से कम जीवन यापन के लिए किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े। परिवार का स्वाभिमान बचा रहे इसलिए व्यक्ति जीवन बीमा करता है परंतु यदि उसकी मृत्यु के बाद कंपनी क्लेम (life Insurance claim) देने से मना कर दे तब क्या होगा। इसलिए जरूरी है कि लाइफ इंश्योरेंस कराने से पहले यह पता जरूर लगाएं कि उसका डेथ क्लेम सेटेलमेंट रिकॉर्ड कैसा है। 

क्लेम सैटलमेंट रेशियो क्या है? | what is claim settlement ratio

क्लेम सैटलमेंट रेशियो से इस बात का पता चलता है कि किसी वित्त वर्ष में बीमा कंपनी ने अपने पास आए कितने क्लेम का भुगतान किया है। उदाहरण के लिए, अगर किसी कंपनी का डेथ क्लेम सैटलमेंट रेशियो 90% है, इसका मतलब यह है कि कंपनी ने अपने पास आए 100 इंश्योरेंस क्लेम में से 90 क्लेम का भुगतान कर दिया है और बाकी 10 इंश्योरेंस क्लेम को कंपनी ने रिजेक्ट कर दिया है।

क्लेम सैटलमेंट कैलकुलेट करने का फॉर्मूला | claim settlement formula

क्लेम सैटलमेंट रेशियो = (निपटाए गए क्लेम की संख्या/कंपनी को मिले कुल क्लेम) x 100

लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का 2018-19 का डेथ क्लेम सैटलमेंट रेशियो

1 टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस 99.07
2 एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 99.04
3 मैक्स लाइफ इंश्योरेंस 98.74
4 आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस 98.58
5 लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन 97.79
6 रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस 97.71
7 कोटक लाइफ इंश्योरेंस 97.4
8 भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस 97.28
9 आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस 97.15
10 एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस 97.03
11 डीएचएफएल फार्मेरिका 96.8
12 स्टार यूनियन दाइची लाइफ इंश्योरेंस 96.74
13 एगॉन लाइफ इंश्योरेंस 96.45
14 पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस 96.21
15 अवीवा लाइफ इंश्योरेंस 96.06
16 एडेलवाइज टोक्यो लाइफ इंश्योरेंस 95.82
17 आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस 95.79
18 फ्यूचर जेनरली लाइफ इंश्योरेंस 95.16
19 एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 95.03
20 बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस 95.01
21 केनरा एचएसबीसी ओबीसी 94.04
22 इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस 92.82
23 सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस 90.16
24 श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस 85.3
स्रोत: IRDAI Annual Report 2018-19

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !