नई दिल्ली: घर में एक ही परिवार के 5 शव मिलने से हड़कंप

नई दिल्ली: प्राप्त जानकारी के अनुसार भजनपुरा इलाके में बुधवार को एक घर से एक ही परिवार के 5 शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों में पति- पत्नी और 3 बच्चे हैं। पति ई-रिक्शा चलाता था, बताया जा रहा है सभी लाशें करीब एक हफ्ते पुरानी हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है, सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

बुधवार को 11.30 बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद मिला। हालांकि पीछे का दरवाजा अंदर से बंद था। घर से बदबू आ रही थी। दरवाजा तोड़कर पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई तो पांचों शव मिले। शवों की पहचान शंभू, सुनीता और शिवम (17), सचिन (14) और कोमल (12) के रूप में हुई है, परिवार भजनपुरा में किराए के मकान में रहता था।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा शवों को क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया गया। इस घटना के सामने आने से आपसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन सच्चाई आगे की जाँच के बाद ही सामने आएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });