ग्वालियर से गुजरने वाली 23 ट्रेनें 24/2 से 1/3 तक रद्द रहेंगी, लिस्ट देखें | MP NEWS

ग्वालियर। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन में चौथी रेल लाइन को जोड़ने का काम शुरू हो चुका है। इसके चलते रेल प्रशासन ने बड़ी संख्या में ट्रेनें 24 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया है। इनमें से 23 ट्रेनें अप एंड डाउन की जो कि ग्वालियर से होकर जाएंगी, यह भी अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी। ऐसे यात्री जिन्होंने रद्द हुई ट्रेनों में आरक्षण कराया है, उन्हें अब दूसरी ट्रेन में रिजर्वेशन कराना होगा। रेलवे ने श्रीधाम एक्सप्रेस, पाताल कोट एक्सप्रेस, केरला, झेलम मंगला, महाकौशल एक्सप्रेस सहित अप एंड डाउन की 23 ट्रेनें रद्द कर दी हैं।

ट्रेन नंबर ट्रेन कहां से कहां तारीख

12191 श्रीधाम एक्सप्रेस निजामुद्दीन से जबलपुर 25, 26, 27, 28 और 29 फरवरी
12192 श्रीधाम एक्सप्रेस जबलपुर से निजामुद्दीन 24, 25, 26 और 27 फरवरी
12190 महाकौशल एक्सप्रेस निजामुद्दीन से जबलपुर 25, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1 मार्च
12189 महाकौशल एक्सप्रेस जबलपुर से निजामुद्दीन 24, 25, 26, 27, 28 और 29 फरवरी
14624 पाताल काेट दिल्ली सराय राेहिल्ला, छिंदवाड़ा 26 फरवरी से 1 मार्च
14623 पातालकोट एक्सप्रेस छिंदवाड़ा से दिल्ली सराय रोहिल्ला 27, 28, 29 फरवरी और 1 और 2 मार्च
11077 झेलम एक्सप्रेस पुणे-जम्मूतवी 25 से 27 फरवरी तक

11078 झेलम एक्सप्रेस जम्मूतवी-पुणे 27 से 29 फरवरी तक
12617 मंगला एक्सप्रेस एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन 23, 24 व 25 फरवरी
12618 मंगला एक्सप्रेस निजामुद्दीन-एर्नाकुलम 26, 27 एवं 28 फरवरी
12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस जम्मूतवी से दुर्ग 27 फरवरी
12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस दुर्ग से जम्मूतवी 25 फरवरी
22868 हमसफर एक्सप्रेस निजामुद्दीन-दुर्ग 29 फरवरी
22867 हमसफर एक्सप्रेस दुर्ग-निजामुद्दीन 28 फरवरी
12807 समता एक्सप्रेस विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन 27 फरवरी

12724 तेलंगाना एक्सप्रेस निजामुद्दीन से हैदराबाद 28, 29 फरवरी और 1 मार्च
12723 तेलंगाना एक्सप्रेस हैदराबाद से निजामुद्दीन 27, 28 और 29 फरवरी
12626 केरला एक्सप्रेस नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम 26, 27 और 28 फरवरी
12625 केरला एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम से नई दिल्ली 23, 24 और 25 फरवरी
12780 गोवा एक्सप्रेस निजामुद्दीन से वास्को 26, 27 28 फरवरी
12779 गोवा एक्सप्रेस वास्को से निजामुद्दीन 24, 25 और 26 फरवरी
14310 उज्जैनी एक्सप्रेस देहरादून से उज्जैन 25 और 26 फरवरी
14309 उज्जैनी एक्सप्रेस उज्जैन से देहरादून 26 और 27 फरवरी
12650 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस निजामुद्दीन से यशवंतपुर 1 मार्च
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!