MPPSC: राज्य सेवा एवं वन सेवा परीक्षा के लिए पर्यवेक्षकों की सूची

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 के लिये संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं। परीक्षा 12 जनवरी, 2020 को होगी। इंदौर संभाग के लिये नियुक्त पर्यवेक्षक श्री गणेश प्रसाद कबीरपंथी के स्थान पर सेवानिवृत्त आईपीएस श्री एस.सी. अत्रे को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और न्यायिक सेवा के 20 अधिकारियों को विभिन्न संभागों के लिये पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्त किया गया है। इनमें भोपाल संभाग में श्री राजकुमार पाठक, श्री ए.जे. खान, श्री जे.एल. राठौर, जबलपुर संभाग में श्री शहजाद खान, श्री कृष्ण मोहन गौतम, इंदौर संभाग में श्री एस.सी. अत्रे, श्री एस.एस. वरवड़े, श्री रामअवतार खण्डेलवाल, नर्मदापुरम् संभाग में श्री चतुर्भुज सिंह, 

ग्वालियर संभाग में श्री अशोक कुमार शिवहरे, श्री अखिलेन्दु अरजरिया, श्री एस.पी. गुप्ता, उज्जैन संभाग में श्री के.सी. जैन, चम्बल संभाग में श्री एस.के. उपाध्याय, शहडोल संभाग में श्री शिवनारायण रूपला, रीवा संभाग में श्री महेन्द्र सिंह भिलाला, सागर संभाग में श्री अशोक कुमार शर्मा, धार में श्री नारायण प्रसाद डेहरिया, छिन्दवाड़ा में श्री एन.सी. नागराज और बालाघाट संभाग में श्री बी.बी.एस. ठाकुर संभागीय पर्यवेक्षक होंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !