गुरुवार से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे मध्यप्रदेश के बादल | MP WEATHER FORECAST

भोपाल। मध्यप्रदेश के आसमान पर छाए हुए बर्फीले बादल गुरुवार दिनांक 9 जनवरी 2020 से छत्तीसगढ़ की तरफ रवाना हो जाएंगे। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इसके बाद मध्य प्रदेश में ठंड का असर कम होगा। 

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान गुरुवार दिनांक 9 जनवरी 2020

मध्य प्रदेश में फिलहाल जबलपुर, मंडला, सागर, सतना और रीवा समेत पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश हो रही है। यह बारिश गुरुवार से बंद हो जाएगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल गुना, श्योपुर और आसपास के भागों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। यहां ठंडी हवाएं चलेंगी। 

12 जनवरी से फिर बारिश की संभावना 

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि वेदर मॉडल से जो संकेत मिल रहे हैं उसके अनुसार 12 जनवरी के बाद एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। मध्य भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। स्वभाविक है मध्यप्रदेश भी इससे प्रभावित हुआ। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!