भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी तो नहीं कर पाई उल्टा कैलाश विजयवर्गीय कमलनाथ सरकार पर एक और हमला बोल दिया है। श्री विजयवर्गीय ने खुला आरोप लगाया है कि एंटी माफिया मुहिम का उद्देश्य मध्य प्रदेश को माफिया से मुक्त कराना नहीं बल्कि वसूली करना है।
एंटी माफिया: 10 लोगों को नोटिस देते हैं, 1 तोड़ते हैं 9 से वसूली होती है
रतलाम के दुधाखेड़ी माताजी जाते समय पत्रकारों से बातचीत करते हुए इंदौर के भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 15 साल से कांग्रेस घर में बैठी थी, खाली बर्तन बजने लगे तो अब माफिया मुक्त मुहिम के बहाने वसूली पर उतर गई है। अफसरों ने भी पैसा देकर अपनी पोस्टिंग करवाई है। इसलिए 10 लोगों को नोटिस देकर एक का निर्माण तोड़ रहे तथा 9 लोगों से वसूली करने में लगे हैं।
हनी ट्रैप की जांच पर सवाल उठाए थे
याद दिला दें कि महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले की जांच पर भी सवाल उठाए थे। श्री विजयवर्गीय ने ऐलान किया था कि या तो सरकार निष्पक्ष जांच करके हनी ट्रैप में शामिल हाई प्रोफाइल अधिकारियों और नेताओं के नाम सार्वजनिक करें। यदि वह ऐसा नहीं करेगी तो हम करेंगे।