जीमेल अकाउंट कैसे रिमूव करें | HOW TO REMOVE GMAIL ACCOUNT IN HINDI

गूगल की ईमेल सेवा जिसका नाम जीमेल है, वर्तमान में सबसे सरल और निशुल्क ईमेल सर्विस है। इसी के चलते लोग धड़ल्ले से कई सारे ईमेल अकाउंट बना लेते हैं। कई बार ऐसा होता है कि आप कोई पुराना जीमेल अकाउंट रिमूव करना चाहते हैं परंतु आपको डर होता है यदि आपने जीमेल अकाउंट रिमूव कर दिया तो आप गूगल कि शेष सभी सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे। कई बार एक से अधिक जीमेल अकाउंट होने की स्थिति में आप अनुपयोगी जीमेल अकाउंट डिलीट तो करना चाहते हैं परंतु उसकी प्रक्रिया नहीं मालूम होती। आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि अनुपयोगी जीमेल अकाउंट को कैसे खत्म करें। 

सबसे पहले जीमेल में मौजूद सारा डाटा डाउनलोड कर ले

कोई भी ईमेल अकाउंट डिलीट करने के लिए पहले यह सुनिश्चित कर लें कि अकाउंट में मौजूद सभी कॉन्टेक्ट जानकारी एक्सपोर्ट यानी सेव की जा चुकी हैं। हो सकता है आपको अकाउंट डिलीट होने के बाद किसी मैसेज या फाइल की जरूरत पड़ जाए। अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन के साथ लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर की जरूरत होगी। जीमेल एप पर आप अकाउंट डिलीट नहीं कर सकते। मोबाइल ब्राउजर के जरिए भी इसे डिलीट करना बहुत मुश्किल है। इसके लिए वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर माना जाता है। 

गूगल का जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करें

  1. वेब ब्राउजर में सबसे पहले गूगल अकाउंट पेज  https://myaccount.google.com पर जाएं। 
  2. फिर ऊपर की तरफ दाईं तरफ दिए गए साइन इन बटन पर क्लिक करें और जिस जीमेल अकाउंट को आपको डिलीट करना है उसकी जानकारी भरें। 
  3. ध्यान रखें कि अगर कोई अन्य अकाउंट लॉगइन है तो पहले उसे लॉग-आउट कर दें और उसके बाद अपनी जानकारी भरें। 
  4. एक बार लॉग-इन करने के बाद, Privacy & personalization को देखें। 
  5. नई स्क्रीन खुलेगी, जिसमें नीचे की तरफ जाने पर Download, delete, or make a plan for your data विकल्प पर क्लिक कर दें। 
  6. फिर Delete a service or your account और उसके बाद Delete your account पर क्लिक करके अपना जीमेल अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। 
  7. अकाउंट डिलीट करने से पहले बेहतर होगा कि अपने डाटा की बैकअप कॉपी डाउनलोड कर लें। जब आपको बैकअप मिल जाए, तो अगले चरण में मौजूद ट्रैश आइकन पर क्लिक करें। 


देना होगा वैकल्पिक ईमेल 

अगर आप अन्य गूगल सर्विस इस्तेमाल करते हैं तो आपको अन्य कोई ईमेल एड्रेस देना होगा, ताकि उसे इस्तेमाल करना जारी रख सकें। हो सकता है कि जब आपने अपना यह जीमेल अकाउंट बनाया हो, उस वक्त जीमेल के पास आपका दूसरा एड्रेस हो। यह सर्विस चालू रखने के लिए आपको अल्टरनेटिव इमेल एड्रेस पर वेरिफिकेशन ईमेल भेजना होगा। एक बार जब ईमेल रिसीव होगा, तो नये साइन-इन एड्रेस को वेरिफाई करने के लिए वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। एक बार जब आप इस अल्टरनेटिव ईमेल एड्रेस पर साइन इन कर लेते हैं, तो आपके ईमेल के डिलीट होने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

इन सवालों के जवाब दिए गए 
  • how to delete gmail account,
  • how to delete google account,
  • how to remove google account,
  • how to remove gmail account,
  • remove google account,
  • delete my google account,
  • how to delete gmail account permanently,
  • delete my gmail account,
  • remove gmail account,
  • how to deactivate gmail account,
  • how to remove google account from android,
  • how to remove google account from phone,
  • delete gmail account permanently,
  • how to delete my gmail account,
  • remove device from google account,
  • how to delete gmail account permanently in android phone,
  • how to delete my google account,
  • how to delete google account from phone,
  • deactivate gmail account,
  • how to close gmail account,
  • delete google account permanently,
  • how to delete gmail,
  • remove google account from chrome,
  • how to delete google account on android,
  • how to remove gmail account from mi phone,
  • how to deactivate google account,
  • remove google account from phone,
  • how to remove gmail account from android phone,

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!