सत्यम टावर से गिरकर निगम ऑफिसर की मौत | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। ग्वालियर में न्यू कलेक्ट्रेट रोड अलकापुरी के पास के पास‍ सत्यम टावर (Satyam tower) की सातवीं मंजिल से गिरकर नगर निगम में वॉर्ड ऑफिसर की सुबह मौत। 

नगर निगम में वॉर्ड ऑफिसर रामनरेश राठौड़ (Ramnaresh Rathore) (65) की रविवार की सुबह मौत हो गई। वे ग्वालियर नगर निगम में वॉर्ड ऑफिसर के पद से रिटायर्ड हुए थे। बताया जा रहा है कि टावर की सातवीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 709 में वृद्ध पत्नी के निवास करते थे। दोनों बेटे नोएडा में जॉब करते हैं। वृद्ध पिछले चाल साल से डिप्रेशन में थे। उनका एम्स में इलाज चल रहा था। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को आशंका है कि बॉलकनी से नीचे झांकते समय उनका टोपा सिर से निकल गया। 

उसे पकड़ने के चक्कर में सातवीं मंजिल से नीचे आकर जमीन पर गिरे। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!