युवा किसान की मौत, साथी अस्पताल में शव छोडक़र भाग गया | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। ट्रैक्टर से गिरकर घायल युवक की मौत का पता चलते ही साथी ड्राइवर शव अस्पताल में छोडक़र भाग गया। घटना उटीला थाना क्षेत्र के मानपुर की है। घटना का पता चलते ही पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस पहुंचाया। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।

उटीला थाना क्षेत्र के गनपत का पुरा निवासी सुरेश पुत्र मातादीन खेती किसानी करता है। पास ही रहने वाला हरेन्द्र सिंह उसके घर पहुंचा और उसे अपने साथ ले गया। इसके बाद सूचना मिली कि सुरेश ट्रैक्टर से गिरकर घायल हो गया है और उसे मुरार अस्पताल में भर्ती कराया है। इसका पता चलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। जहां पर पता चला कि हादसे में घायल सुरेश को उपचार के लिए लाया गया था और उससे पहले ही उसकी मौत हो गई थी और उसे भर्ती कराने वाला हरेन्द्र उसकी मौत का पता चलते ही वहां से भाग निकला।

हत्या की जताई संभावना

मृतक के भाई रवि ने बताया कि हरेन्द्र उसके भाई को जबरन लेकर आया था, जबकि उनकी मां ने उसे जाने से रोका था। इसलिए उनका मानना है कि उसके साथ कोई घटना घटी है। इसीलिए हरेन्द्र उसे छोडक़र भाग गया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!