SHINE SPA पर पुलिस का छापा, 7 लड़कियां न्यूईयर पार्टी के लिए बुलाई थीं | BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। SHINE SPA & BEAUTY SALON BHOPAL पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच का कहना है कि स्पा एवं ब्यूटी सैलून के नाम पर यहां जवान जिस्म का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने दावा किया है कि यहां से 7 लड़कियों और 6 लड़कों को हिरासत में लिया गया है। क्राइम ब्रांच के अनुसार साइन स्पा एंड ब्यूटी सैलून भोपाल में देह व्यापार किया जा रहा था। 

राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस में होशंगाबाद रोड स्थित फाइन स्पा एवं ब्यूटी सैलून पर छापामार कार्रवाई की। क्राइम ब्रांच का कहना है कि उन्हें इसके बारे में पुख्ता सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। मुखबिर से मिली इंफॉर्मेशन को कंफर्म करने के बाद छापामार कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर से 7 लड़कियां और 6 लड़के हिरासत में लिए गए हैं। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंदौर की तरह भोपाल में भी एक दर्जन से ज्यादा स्पा सेंटर्स में देह व्यापार किया जा रहा है। बता दें कि भोपाल समाचार भी कई बार ऐसे स्पा सेंटर्स का खुलासा कर चुका है जहां संदिग्ध गतिविधियां संचालित होती नजर आई। पुलिस का दावा है कि जल्द ही जिस्म के बाजार जमाने वाले माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी।

नए साल के जश्न के लिए बुलाई थीं लड़कियां

क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का गौरखधंधा चल रहा था। इसी धंधे से जुड़े लोगों ने नए साल की पार्टी को अरेंज किया था। पार्टी में दो कॉल गर्ल्स को मुंबई से बुलाया गया था। जबकि बाकी लड़कियां भोपाल और उसके आसपास की हैं। इन कॉल गर्ल्स को नए साल के जश्न के आयोजन में भेजा जाना था। पार्टी के आयोजकों ने आयोजन की व्यवस्था कर ली थी और कई लोग इस पार्टी में मोटी रकम देकर आने वाले भी थे। यानी सबकुछ तय था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई ने आयोजन पर पानी फेर दिया।

आयोजकों की तलाश शुरू

पुलिस सभी आरोपी युवतियों और उनके साथ मिले सात कस्टमर से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि जिन युवकों को पकड़ा गया, वो सभी ग्राहक थे। सभी आरोपी नए साल की बुकिंग करने के लिए स्पा सेंटर पहुंचे थे। इसके अलावा कुछ ऐसे भी ग्राहक थे, जो लड़कियों को देखने के लिए गए थे। सूत्रों ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। पहले दो लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा था, लेकिन नए साल के जश्न के चलते इतनी बड़ी संख्या में लड़कियों को बुलाया गया था। यह आयोजन फ्लैट और कुछ खास जगहों पर होने वाले थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!