ग्वालियर। पांचवीं की छात्रा का मुंह दबाकर शिक्षक अश्लील हरकतें कर रह रहा था, तभी छात्रा की बड़ी बहन पहुंच गई। उसने हरकत देखकर शोर मचाया तो शिक्षक ने उसे जान से मारने की धमकी दी और भाग गया। घटना भिंड रोड स्थित ग्राम भदरौली के सरकारी स्कूल की है। महाराजपुरा थाना पुलिस ने शिक्षक पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
भदरौली स्कूल में पड़ाेस के गांव रहने वाले त्रिभुवन सिंह तोमर (Tribhuvan Singh Tomar) बताैर शिक्षक पदस्थ है। गांव में रहने वाली एक बच्ची इसी स्कूल में कक्षा-5वीं की छात्रा है। उसकी बहन भी यहीं पढ़ती है। बच्ची जब स्कूल पढ़ने गई तो शिक्षक उसे अकेले में ले गया। यहां वह बच्ची को धमकाकर उसके साथ गलत हरकत कर रहा था। बच्ची रो रही थी, तभी उसे ढूंढती हुई उसकी बड़ी बहन वहां आ गई। बड़ी बहन ने शोर मचाया तो उसे भी धमकाने लगा। इसके बाद भाग गया। दोनों बच्चियां अपने घर पहुंची और परिजनों को बताया।
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक ने कुछ महीने पहले एक युवती से भी छेड़छाड़ की थी। टीआई महाराजपुरा आसिफ मिर्जा वेग का कहना है कि आरोपी शिक्षक की तलाश कर रहे हैं।