भोपाल। ग्वालियर की रहने वाली महिला टीवी पत्रकार भोपाल में छेड़छाड़ की शिकायत हो गईं। जैसे ही उन्होंने हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक होटल में एंट्री की उनके मोबाइल पर अश्लील मैसेज आना शुरू हो गए। नंबर ब्लॉक किया तो दूसरे नंबर से आने लगे। तंग आकर महिला पत्रकार ने पुलिस से शिकायत की।
पुलिस के मुताबिक ग्वालियर निवासी 27 वर्षीय युवती एक न्यूज चैनल में पत्रकार हैं। ऑफिस के काम से 28 नवंबर 2019 को वह भोपाल आई थीं। हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में रुकी थी। तभी उन्हें व्हॉट्सएप पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले से उन्होंने परिचय पूछा तो आरोपी ने अश्लील मैसेज भेज दिए। उसका नंबर ब्लॉक करने पर आरोपी ने उन्हें दूसरे नंबर से कॉल कर अश्लील बातें भी कीं।
अंतत: परेशान होकर महिला पत्रकार ने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि यात्रा के दौरान महिला पत्रकार का मोबाइल नंबर किसी बदमाश के हाथ लग गया और वो तंग करने लगा।