Bharat Bond ETF: मोटा मुनाफा कमाना है तो सरकार की इस स्कीम का इंतजार करें

Bhopal Samachar
यदि आप अपने निवेश (investment) की अधिकतम सुरक्षा और अधिकतम रिटर्न (maximum security and maximum return) चाहते हैं तो आपके लिए लाइफ का गोल्डन चांस (golden chance) आने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Bharat Bond ETF को मंजूरी दे दी है। यह एक ऐसा बॉन्ड है जो आपको bank FD से करीब 2 गुना ब्याज देगा। इसका फायदा आपको सारी जिंदगी मिलता रहेगा।

भारत बॉन्ड में किन सरकारी कंपनियों के शेयर होंगे

भारत सरकार द्वारा मंजूर किए गए भारत बॉन्ड ईटीएफ में भारत सरकार की करीब एक दर्जन सरकारी कंपनियों के शेयर होंगे. जो कंपनियां इसमें शामिल होंगी उनमें नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, नेशनल थर्मल कॉरपोरेशन, नाबार्ड, एक्जिम बैंक, न्यूक्लियर पावर, आरएसी, पावरग्रिड जैसी कंपनियों के शेयर इसमें रखे जाएंगे। 

भारत बॉन्ड ईटीएफ कब लॉन्च होगा

इन एक दर्जन कंपनियों के यूनिट की साइज कम से कम 1 हजार यूनिट साइज होगा और इस जरिए जो पैसा जुटाया जाएगा वो कंपनियों के साला फंड रेजिंग प्लान के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, Bharat Bond ETF को इसी महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुख्य मकसद ये है कि खासतौर से बॉन्ड और डेट मार्केट में सरकार का पेनीट्रेशन बढ़ाना, रिटेल निवेशकों और कॉरपोरेट्स का ध्यान आकर्षित करना है। इन्हीं मकसद के साथ Bharat Bond ETF को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। 

भारत बॉन्ड ईटीएफ कौन खरीद सकता है कौन नहीं 

(1) एक्सचेंज- एक्सचेंज पर बॉन्ड ETF की लिस्टिंग होगी। यहां से निवेशक खरीद सकते हैं। प्रत्येक बॉन्ड ETF की कीमत 1,000 रुपये होगी।
(2) मार्केट मेकर- जब कोई खरीदार नहीं होगा तो मार्केट मेकर बॉन्ड की खरीद-बिक्री करेंगे। एक समय में 1 करोड़ रुपये यूनिट की खरीद-बिक्री कर सकते हैं।
(3) AMC- बड़े निवेशक एएमसी के जरिए खरीदारी कर सकते हैं। ऐसे निवेशक 25 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा की खरीदारी कर सकते हैं।

भारत बॉन्ड ETF की खास बातें

>> यह किसी CPSE,CPSU, CPFI या किसी भी सरकारी बॉन्ड में निवेश करेगा।
>> एक्सचेंज पर बॉन्ड में ट्रेडिंग हो सकेगी।
>> न्यूनतम यूनिट साइज 1000 रुपए का है।
>> ट्रांसपेरेंट NAV (दिन भर में LIVE NAV)।
>> ट्रांसपेरेंट पोर्टफोलियो (वेबसाइट पर रोज ब्योरा)
>> हर ETF की एक तय मैच्योरिटी तारीख होगी।
>>अभी इसकी मैच्योरिटी की तारीख 3 से 10 साल के लिए है।

क्या है भारत बांड ईटीएफ?

बांड ईटीएफ एक ऐसा फंड होता है, जो एक्सचेंज में ट्रेड करता है और पारंपरिक बांड म्यूचुअल फंड की तरह बांड में निवेश करता है। एक्टिवली मैनेज्ड डेट फंड के मुकाबले बांड ईटीएफ को कम खर्च पर एक्सचेंज पर खरीदा-बेचा जा सकता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!