भोपाल। भारत सरकार ने मध्य प्रदेश के 5 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत कर दिए हैं। नए मेडिकल कॉलेज राजगढ़, नीमच, मंदसौर, मंडला एवं श्योपुर जिले में खोले जाएंगे। प्रत्येक कॉलेज कर 325 करोड रुपए का खर्चा आएगा।
नरेंद्र मोदी सरकार की स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन सिंह ने सोमवार को मध्य प्रदेश के लिए 5 नए मेडिकल कॉलेज हेतु आदेश पर हस्ताक्षर किए। सभी जिलों से संबंधित सांसदों ने स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है। ना नजर आएगी 2022 तक सभी 5 नए मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन शुरू हो जाएंगे।
40% राशि मध्य प्रदेश सरकार देगी
नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना में 325 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। इसमें 60% रकम भारत सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी जबकि 40% राशि मध्यप्रदेश शासन की ओर से खर्च की जाएगी। अब सारा दारोमदार कमलनाथ सरकार पर है। वह जितनी जल्दी नए मेडिकल कॉलेजों के लिए जमीन और बजट आवंटन कर दे कुछ नहीं जल्दी से काम शुरू हो जाएगा।