सब्जी के 29 लाख रूपये नहीं दिए जीतू सोनी ने, मामला दर्ज | INDORE NEWS

इंदौर। मानव तस्करी में फरार जीतू सोनी (Jeetu Soni) के खिलाफ शुक्रवार को राजेंद्र नगर पुलिस ने चोइथराम मंडी के सब्जी व्यापारी की रिपोर्ट पर एक और केस दर्ज किया है।   

व्यापारी के मुताबिक, वह निखिल कोठारी (Nikhil Kothari) की प्राइजन लीसर होटल (Prison Leisure Hotel) में 2013 से सब्जी सप्लाय कर रहा है। इसका बिल 22 लाख हो गया। निखिल ने उसे बाद की तारीखों के चेक दिए। इसी बीच होटल का सौदा जीतू सोनी से कर लिया। जब बिल 29 लाख हो गया तो उसने जीतू और निखिल से रुपए मांगे। जीतू ने होटल माय होम (Hotel My Home) बुलाया और मैनेजर जे वरदप्रसाद राव (J. Varadprasad Rao) के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने जीतू के साथ निखिल और वरदप्रसाद के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है। अब तक जीतू पर 47 केस हो चुके हैं। इधर, होटल बेस्ट वेस्टर्न की रजिस्ट्री को लेकर भी एक पीड़ित ने शिकायत की है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !