1000 के लिए ‘K’ का उपयोग ही क्यों किया जाता है, पढ़िए एक रोचक जानकारी | GK IN HINDI

आपने अक्सर देखा होगा ट्रिपल जीरो (000) की जगह 'K' लिखा जाता है। प्रश्न यही है कि जब 000 को हिंदी में हजार और अंग्रेजी में थाउजेंड कहते हैं तो फिर ट्रिपल जीरो (000) की जगह 'K' क्यों लिखा जाता है। क्या डबल जीरो के लिए भी ऐसे ही किसी अंग्रेजी अक्षर का उपयोग किया जाता है। क्या 10 हजार और एक लाख के लिए भी ऐसे ही कोई अक्षर है। आइए पढ़ते हैं 'K' की रोचक कहानी:

आप ने Internet पर कई जगह देखा होगा कि ‘K‘ का उपयोग 1 हज़ार को दर्शाने के लिए किया जाता है जैसे कि 1K = 1 हज़ार, 2K = 2 हज़ार आदि। ऐसा इसलिए है क्योंकि ‘K’ Kilo को दर्शाता है जिसका ग्रीक भाषा में मतलब एक हज़ार (thousand) होता है। जैसे कि –
➡ 1 Kilograms = 1 Thousand Grams
➡ 1 Kilometer = 1 Thousand Meter

Additional Information on ‘Why K Stands for Thousand?’

‘Kilo’ शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के शब्द Khilioi से हुई है जिसका मतलब एक हज़ार होता है।
जब फ्रांस के कुछ वैज्ञानिक metric system तैयार कर रहे थे तो उन्होंने हर ईकाई (unit) को उसके पहले वाली इकाई से 10 गुणा ज्यादा और बाद वाली ईकाई से 10 गुणा कम रखा। 
जैसे कि लंबाई (Lenth) वाली ईकाईयां इस प्रकार हैं-
➡ 10 Millimeter = 1 Centimeter
➡ 10 Centimeter = 1 Decimeter
➡ 10 Decimeter = 1 Meter
➡ 10 Meter = 1 Dekameter
➡ 10 Dekameter = 1 Hectometer ( = 100 Meter)
➡ 10 Hectometer = 1 Kilometer ( = 1000 Meter)

इसी तरह वज़न (Mass) वाली ईकाईयों के लिए meter की जगह gram और मात्रा (Volume) वाली ईकाईयों के लिए liter उपयोग होगा। फ्रांस के वैज्ञानिकों ने हर ईकाई को ऐसा नाम दिया था जिससे उसकी value का पता चल सके। इसलिए जब हज़ार वाली ईकाई का नाम रखना था तो ‘Kilo’ शब्द को चुना गया। यही ‘Kilo’ अब 'K' बन गया है। इसी क्रम में 1000000 के लिए मिलियन यानी 'M' और 100 करोड़ के लिए बिलियन यानी 'B' का उपयोग किया जाता है। आपको जानकर खुशी होगी कि एक लाख के लिए कोई एक अंग्रेजी अक्षर उपयोग नहीं किया जाता। इसे 100K लिखा जाता है।

(current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!