नरसिंहपुर से किडनैप लड़की ग्वालियर में मिली | MP NEWS

NEWS ROOM
ग्वालियर। नरसिंहपुर की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की भिंड रोड पर बदहवास हालत में घूमती हुई मिली। गोला का मंदिर पुलिस ने नरसिंहपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। नरसिंहपुर पुलिस और लड़की के परिजन आकर उसे अपने साथ ले गए। इसके अलावा ग्वालियर के तीन लड़कों को भी पकड़ा गया है। तीनों को नरसिंहपुर ले जाया गया है।

नरसिंहपुर में अपहरण का मामला दर्ज

थाना प्रभारी गोला का मंदिर हीरा सिंह चौहान ने बताया कि वह इलाके का भ्रमण कर रहे थे। जब वह भिण्ड रोड पर पहुंचे तो एक सोलह वर्षीय बालिका बदहवास दिखाई दी। शंका होने पर बालिका को बुलाया तो वह घबराई हुई थी। उसे कुछ देर तक समझाने के बाद बालिका ने सिर्फ इतना बताया कि वह नरसिंहपुर की है। इसका पता चलते ही नरसिंहपुर पुलिस को उसकी जानकारी दी तो पता चला कि बालिका दो दिन से गायब है और उसके अपहरण का मामला दर्ज है।

रोहित दीपेंद्र और विवेक को पुलिस उठा ले गई

बालिका के मिलने का पता चलते ही नरसिंहपुर पुलिस और उसके परिजन गोला का मंदिर थाने पहुंचे और बालिका को अपनी सुपुर्दगी में लिया। उधर गोला का मंदिर थाना पुलिस और नरसिंहपुर पुलिस ने तीन युवकों रोहित, दीपेन्द्र तथा विवेक को डीडी नगर से पकड़ा है। पकड़े गए युवकों को पुलिस नरसिंहपुर लेकर रवाना हो गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!